|
गत 12 अप्रैल को लखनऊ के हिन्दी संस्थान प्रेक्षागृह में राष्ट्रधर्म (मासिक पत्रिका) 'हम सब के अटल जी' विशेषांक का लोकार्पण उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाइक ने किया। श्री नाइक ने इस अवसर पर श्री अटल बिहारी वाजपेयी से अपने पांच दशक पुराने संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि अटल जी जैसा जननायक आज तक दूसरा कोई नहीं हुआ। वे दृढ़ विश्वास और कोमल हृदय का समन्वय रखने वाले अकेले जननायक हैं। उनका व्यक्तित्व चुम्बकीय है, जिससे उनके विरोधी भी प्रभावित होते रहे हैं। उनकी वाणी सुनने को आज भी दिल तरसता है। बस कभी-कभी चैनलों में उनकी 'रिकार्डेड' आवाज ही सुनने को मिलती है। श्री नाइक ने कहा कि वे पूरे देश के लोकप्रिय नेता हैं और उन्होंने स्वयं को हर क्षेत्र में प्रमाणित किया। वे संसदीय परम्परा का पूरा ध्यान रखते थे और नये सांसदों को आगे आने का अवसर प्रदान करते थे। हाल ही में भारत सरकार ने उन्हें भारत रत्न से अलंकृत करके उनके प्रशंसकों को प्रसन्न करने का काम किया है। राज्यपाल श्री नाइक ने कहा कि उन्हें अटल जी के साथ पांच दशक से अधिक कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। अटल जी में बहुआयामी व्यक्तित्व, उत्कृष्ट वक्ता, कोमल हृदय कवि जैसे गुणों के अतिरिक्त सबको साथ लेकर चलने की अद्भुत क्षमता रही है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री रामलाल ने कहा कि अटल जी में दूसरों को अपना बना लेने की विशेषता है। घटक दलों के साथ उन्होंने सफलता से सरकार चलायी। वे अतिसंवेदनशील व्यक्ति हैं। उनका बहुआयामी व्यक्तित्व चर्चा से परे है। कार्यक्रम में उपस्थित लखनऊ के पूर्व महापौर व अटल जी के करीबी पदम्श्री डॉ. सतीश चन्द्र राय ने कहा कि राष्ट्रधर्म, अटल जी और लखनऊ के बीच एक अटूट संबंध था। लखनऊ से वे सांसद रहे और यहीं से प्रधानमंत्री बने। पत्रिका के संपादक श्री आनन्द मिश्र 'अभय' ने इस अवसर पर विशेषांक 'हम सब के अटल जी' का परिचय दिया तथा कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक श्री पवनपुत्र बादल ने किया। समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक श्री शिवनारायण, प्रांत प्रचारक श्री संजय, सह प्रांत प्रचारक रमेश सहित अनेक गणमान्य व विद्वत्वजन उपस्थित थे। ल्ल धीरज त्रिपाठी
टिप्पणियाँ