|
भुवनेश्वर में 15 फरवरी उत्कल बिपन्न सहायता समिति (यू.बी.एस.एस.) का वार्षिक समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर मलकानगिरि के प्रसिद्ध समाजसेवी और शिक्षक श्री रबीन्द्रनाथ राय को उत्कल सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि थे नाल्को, भुवनेश्वर के ई.डी. श्री अशोक कुमार साहू, मुख्य वक्ता थे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख डॉ. मनमोहन वैद्य और विशिष्ट अतिथि डॉ. बनबिहारी मिश्रा। अध्यक्षता की यू.बी.एस.एस. के अध्यक्ष श्री प्रकाश बेताला ने। समिति के सचिव श्री मनसुखलाल सेतिया ने सेवा संगम-2014 की संक्षिप्त जानकारी दी। इस अवसर पर 'सेवा समर्पण' स्मारिका का लोकार्पण भी हुआ। – प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ