|
मुंबई उच्च न्यायालय ने पूर्ववर्ती सरकार के लोक सेवा और शैक्षणिक संस्थानों में मराठियों को 16 फीसद आरक्षण देने के विवादास्पद फैसले पर रोक लगा दी। लोकसेवा में मुसलमानों को पांच फीसद आरक्षण देने पर भी रोक लगाई गई है। इस पर पांच जनवरी को सुनवाई होगी। विधानसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस-राकांपा सरकार ने आरक्षण की घोषणा की थी।
लचर कानून व्यवस्था
दिल्ली पुलिस के तमाम दावों के बावजूद राजधानी में उत्तर-पूर्व के लोग सुरक्षित नहीं हैं। गत 19 नवम्बर को दक्षिण दिल्ली के कोटला मुबारकपुर इलाके में एक मणिपुरी युवक की चाकू से वार कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 33 वर्षीय जिनग्राम केनगो के रूप में की गई है। उसके शरीर पर कई वार किए गए थे और शव खून से लथपथ हालत में मिला। गौरतलब है कि इससे पूर्व लाजपत नगर इलाके में छात्र नीदो तानियाम की हत्या कर दी गई थी।
हिरासत में लिया
झारखंड के धनबाद जिले में गत 19 नवम्बर को आईएसआईएस की टी-शर्ट पहनने वाले दो युवकों को हिरासत में लिया गया है। मीडिया में आई खबरों के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों युवकों को पूछताछ के लिए पकड़ लिया। बताया गया है कि टी-शर्ट पर आईएसआईएस लिखने वाले से भी पूछताछ की गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के बाद यदि आवश्यकता समझी गई तो इनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
परिवर्तन आवश्यक
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने जम्मू में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हम उन्हीं के साथ हाथ मिलाएंगे तो मुख्यधारा में शामिल होकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री या उच्चायुक्त के बजाय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के पास आने के लिए तैयार होंगे। उन्होंने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर में दो परिवारों के राज को खत्म करने के लिए अलगाववादियों को सोच बदलकर आगे आना चाहिए। भाजपा जम्मू-कश्मीर में 'बाप-बेटा, बाप-बेटी' के राज को खत्म कर देगी।
स्वर्णजयंती पर संत-सम्मेलन का आयोजन
सिलीगुड़ी। 16 नवम्बर को देशबन्धु पाड़ा स्थित नरोत्तम गौड़ीय मठ में विश्व हिन्दू परिषद की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में संत सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विविध मत, पंथ और परम्परा के 66 संतों ने भाग लिया। संत सिलीगुड़ी, अलीपुरद्वार, उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर से आए थे।
कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद उत्तरबंग के महामंत्री उदयशंकर सरकार ने परिषद की स्वर्ण जयंती से जुड़े कार्यक्रमों की जानकारी दी। संत सम्मेलन का उद्घाटन सिलीगुड़ी इस्कॉन मंदिर के संत सत्यवाण दास ने किया। कार्यक्रम में परिषद के केन्द्रीय महामंत्री वाई. राघवलु भी उपस्थित रहे। सम्मेलन में सर्वसम्मति से सात प्रस्ताव भी पारित किए गए। प्रांत संगठन मंत्री गौतम सरकार ने इन सभी विषयों को रखा। इनमें हिन्दू सनातन धर्म-विविध मठ, मंदिर और संतों की सुरक्षा। माता-बहनों की रक्षा, गो रक्षा के लिए गो वंश को संरक्षण,संवर्धन,हिन्दू समाज में बिखराव रोकने हेतु प्रयासरत रहना, विदेशी घुसपैठियों को भारत से निकालना, बाहर से आए हिन्दू शरणार्थी के लिए उचित व्यवस्था,मतांतरण को रोकना, देश भर में समान नागरिक कानून लागू करना आदि। ल्ल बासुदेब पाल
कांग्रेसियांे की उलटी गिनती शुरू
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सत्ता जाने के साथ ही कांग्रेस और कांग्रेसियों को मुंह की खानी पड़ रही है। राज्य में सत्तासीन भाजपा की सरकार पर लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को सदन में ध्वनिमत से पारित किए जाने के बाद हताश एवं हतप्रभ हुए कांग्रेसी विधायकों ने राज्य के राज्यपाल को सदन में संबोधित करने से रोकने की ऐसी कोशिश की कि वे चोटिल तक हो गए। राज्य के सदन के सांविधानिक इतिहास में पहली बार हुई इस निंदाजनक रोकथाम के मामले में कांग्रेस के पांच विधायकों को दो साल तक निलंबित करने के साथ इनके खिलाफ न्यायालय में कानूनी कार्रवाई के संकेत से कांग्रेस एवं कांग्रेसी विधायकों के होश ठिकाने आ गए। ल्ल
चिट फंड घोटाले में राज्यसभा सांसद के यहां सीबीआई की छापेमारी
सीबीआई ने चिट फंड घोटाले में 'सीशोर गु्रप ऑफ कंपनीज' से जुड़े ओडिशा, मुंबई और दिल्ली के 18 ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी में दो राज्यसभा सांसदों के घर भी शामिल हैं। सीबीआई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ओडिशा चिट फंड घोटाले की जांच को लेकर राज्यसभा सांसद प्यारी मोहन महापात्रा के दिल्ली और भुवनेश्वर स्थित आवास पर छापेमारी की गई। ओडिशा जन मोर्चा के नेता ने सीबीआई द्वारा की गई छापेमारी का स्वागत करते हुए कहा है कि अब असली दोषियों के चेहरे सामने आ सकेंगे।
सांसद महापात्रा का कहना है कि सीबीआई द्वारा जारी किए गए 'सर्च वारंट' में किसी भी चिट फंड कंपनी का जिक्र नहीं किया गया, यह तो सीबीआई ही बताएगी कि किस कारण से उन्होंने मेरे घर की तलाशी ली। गत 18 नवम्बर को करीब सुबह आठ बजे सीबीआई के जांच दल ने छापेमारी शुरू की थी और काफी कागजात जब्त किए थे। सांसद ने सफाई देते हुए कहा कि इन कागजातों में उनके बैंक और संपत्ति से जुड़ी जानकारी थी। उनका कहना है कि सीबाआई ने उनसे पूछताछ नहीं की।
उन्होंने दावा किया कि एपीआईसीओएल के पूर्व अध्यक्ष बालकरुशना रथ ने उन्हें सीशोर समूह के मुख्य प्रबंध निदेशक प्रशांत दास से नबरंगपुर और उमरकोट में मक्के की एक फैक्टरी लगाने के सिलसिले में मिलवाया था। उसके बाद से उनका रथ से कोई संपर्क नहीं हुआ।
रथ के भुवनेश्वर और टिटलागढ़ स्थित आवास, महापात्रा के निजी सहयोगी ए. जे. थामस के नंदनकानन स्थित एक्पो टावर, दलाल शुभांकर नायक के खारवेल नगर स्थित चन्द्रमा अपार्टमेंट्स और भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त दो अधिकारियों जिनमें से एक राज्य के पूर्व खेल सचिव सुरेश पटनायक के यहां भी छापेमारी की गई। ल्ल पंचानन अग्रवाल
टिप्पणियाँ