आज-कल
|
भारत का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट मंगलयान अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिकों ने मार्स आर्बिटर मिशन (एमओएम) या मंगलयान के इंजन को जगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मंगलयान के प्रोजेक्ट निदेशक एस अरणन ने कहा कि 22 किमी. प्रति सेकेंड की रफ्तार से चल रहा यान टेस्ट फायरिंग से अपने मूल रास्ते से 100 किमी. दूर चला जाएगा, लेकिन यह कदम मंगलयान को 24 सितंबर को मंगल की कक्षा में डालने की प्रक्रिया का ही हिस्सा है। मंगलयान का तरल इंजन पिछले 10 महीने से स्लीप मोड में है। 24 सितंबर को मंगलयान के इंजन को 24 मिनट तक फायर किया जाएगा ताकि यान की गति धीमी की जा सके और इसे मंगल की कक्षा में स्थापित किया जा सके। अगर इसरो इसमें सफल रहा तो भारत पहली ही कोशिश में कामयाबी हासिल करने वाला दुनिया का पहला देश होगा।
लव जिहाद
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लव-जिहाद शब्द के प्रयोग पर रोक लगाने की मंाग को लेकर उच्चन्यायालय की लखनऊ पीठ में दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए सरकार को दो सप्ताह में जवाबी हलफनामा प्रस्तुत करने को कहा गया है। पिछले आदेश में ही पीठ ने सरकार के वकील से कहा था कि लव-जिहाद क्या है, इसकी जानकारी प्राप्त कर पीठ को बतायें । 15 सितंबर को सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से जवाब देते हुये अपर महाधिवक्ता ने कहा कि उ.प्र. में लव-जिहाद जैसा मामला नहीं है । इस पर न्यायालय ने अपर महाधिवक्ता बुलबुल गोदियाल को इस मौखिक जवाब की जगह जवाबी हलफनामा देने को कहा ।
संयुक्त राष्ट्र समर्थित एक रपट के मुताबिक वर्ष 2031 तक भारत की शहरी आबादी 60 करोड़ होने का अनुमान है। पिछले दो दशकों में भारत की शहरी आबादी 21 करोड़ 70 लाख से बढ़कर 37 करोड़ 70 लाख हो चुकी है। यानी देश की कुल 40 फीसद आबादी शहरी होगी ।
वर्ष 2013-14 में देश भर में कुल 3924 बच्चे गोद लिए गये। जिनमें 2293 लड़कियां तथा 1631 लड़के हैं।
कांग्रेस में बोले कौन?
कांग्रेस पार्टी द्वारा अधिकृत डेढ़ दर्जन प्रवक्ताओं के अलावा किसी भी नेता की कही बात कांग्रेस की बात नहीं मानी जाएगी ।
-अजय माकन, कांग्रेस प्रवक्ता
चमैं दो साल पहले प्रवक्ता रह चूका हूं। जनता के बीच कोई बात रखता हूं तो एक आम कंाग्रेसी के तौर पर ऐसा करता हंू। एक कंाग्रेसी के रूप में अपनी बात कहने से नहीं रोका जा सकता ।
—मनीष तिवारी कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता
साइबर गुटरगूं
उत्तर प्रदेश में पूरा समाजवाद सपरिवार सदन में आ गया है घर में अब पालित जानवर बच गये हैं। वहीं संविधान में संशोधन न करा दें नेता जी?
—डॉ.कुमार विश्वास
विद्वानों के मजे हैं। भारतीय जनता पार्टी सीटें जीते तब बताते हैं कम्युनल एजेंडे की वजह से जीती । हार जाए तब बताते हैं कि कम्युनल एजेंडे की वजह से हारी ।
—शिव मिश्र
दलाई लामा की दो टूक
चीन के राष्ट्रपति एक खुले विचार वाले और यथार्थवादी हैं। उन्हें भारतीय लोकतांत्रिक परंपराओं एवं विविधता में एकता से सीख लेनी चाहिए। भारत के विभिन्न हिस्सों की भाषाएं अलग-अलग हैं, फिर भी सभी एक हैं। परस्पर विश्वास की बुनियाद पर दोनों देशों के सम्बंध अहम होंगे, जो पूरी दुनिया के लिए लाभकारी होंगे। -दलाई लामा, बौद्ध गुरु
सेतु समुद्रम का सवाल
रामसेतु के प्राचीन ढांचे को किसी भी हालत में तोड़ने की इजाजत नहीं दी जायेगी। प्रोजेक्ट के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाने के उपाय अवश्य किये जाएंगे।
—नितिन गडकरी , केंद्रीय भूतल पविहन व राजमार्ग मंत्री
टिप्पणियाँ