|
सेवा भारती के कार्यकर्ता जम्मू-कश्मीर आपदा के पीडि़तों के मदद करने में पीछे नहीं हैं। सेवा भारती के सैकड़ों कार्यकर्ता बाढ़ पीडि़तों की मदद एवं अन्य राहत कार्यों में दिन-रात जुटे हुए हैं। इन कार्यकर्ताओं ने हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानो ंपर पहुंचाया, मृतकों की अंतिम क्रिया का भी प्रबंध किया । बेघर हुए लोगों के लिए अस्थाई शिविर भी बनाए तथा राहत सामग्री के रूप में कंबल,गर्म कपड़े,लंगर,दूध,औषधियों का भी प्रबंध किया । साथ ही साथ लोगों तथा गैर सरकारी संगठनों से भी सहायता की अपील की। इस कार्य हेतु नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किए गए हैं। जो लोग भी इस आपदा में अपनी इच्छा एवं सामर्थ्य से सहायता देना चाहें वे नीचे लिखे पते पर संपर्क कर मदद कर सकते हैं।
नियंत्रण कक्ष का पता- सेवा भारती, जम्मू -कश्मीर, वेद मंदिर कॉम्पलेक्स,अंबफल्ला,जम्मू-180001
ईमेल-sewabhartijammu@gmail.com, kachrukrishan@gmail.com, jaidevjammu@gmail.com
संपर्क सूत्र- अपर्णा गुप्त-07298113350, 09419112841, 9419110940, 01912570750, 2547000 फैयाज अहमद मीर-09419016193,9797247053
नकद राशि जमा करने के लिए- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,करन नगर, सेवा भारती- जम्मू
खाता सं.10088448366, ्रा२ू ूङ्मिी-२ु्रल्ल0007970
अथवा
राष्ट्रीय सेवा भारती,स्टेट बैंक ऑफ इंडिया झण्डेवाला, दिल्ली
खाता सं.10080533451,ifsc code-sbin0007970 संपर्क सूत्र- के.एल.माल्या,कोषाध्यक्ष,राष्ट्रीय सेवा भारती,9810898333
टिप्पणियाँ