|
गत 23 एवं 24 अगस्त को बेंगलुरू में 'समर्थ भारत' के नाम से राष्ट्रवादी स्वयंसेवकों का दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित हुआ। इसका उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बौद्धिक प्रमुख श्री भागैया ने किया। इस अवसर पर प्रान्त संघचालक श्री एम. वेंकटराम, प्रान्त कार्यवाह एन. तिप्पेस्वामी और क्षेत्रीय बौद्धिक प्रमुख श्री वी. नागराज उपस्थित थे। सम्मेलन में लगभग 4 हजार स्वयंसेवकों ने भाग लिया। सम्मेलन के प्रारंभ में हाल ही में दिवंगत हुए योगाचार्य बी. के.एस. आयंगर और लेखक यू.आर. अनन्त मूर्ति को श्रद्धांजलि दी गई। सम्मेलन को कई गणमान्य लोगों ने सम्बोधित किया। सम्मेलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रेरणा से विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे सेवा कार्यों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। सम्मेलन का समापन 24 अगस्त को हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह-सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले थे। इस अवसर पर अनेक संगठनों के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे। – प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ