'परिवर्तन की प्रतीक्षा में है जम्मू-कश्मीर'
|
दीनदयाल शोध संस्थान में जम्मू-कश्मीर के सांसदों का हुआ अभिनंदन
जम्मू-कश्मीर स्टडीज सेंटर के अध्यक्ष ने किया सम्मानित
जम्मू-कश्मीर विचार मंच एवं जम्मू-कश्मीर पीपुल फोरम की ओर से गत 30 जुलाई को दीनदयाल शोध संस्थान,नई दिल्ली में जम्मू-कश्मीर राज्य से भाजपा की ओर से लोकसभा चुनाव जीत कर आए नवनिर्वाचित सांसदों के अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप में सांसद द्वय श्री जितेन्द्र सिंह एवं श्री जुगल किशोर शर्मा तथा राज्य भाजपा के संगठन महामंत्री अशोक कौल उपस्थित थेे।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए जम्मू-कश्मीर विचार मंच के महामंत्री मनोज ने डॉ जितेन्द्र सिंह को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया एवं जम्मू-कश्मीर स्टडीज सेंटर के निदेशक आशुतोष ने सांसद श्री जुगल किशोर शर्मा को पुष्पगुच्छ एवं राज्य की धार्मिक व्यवस्था को संजोता चित्र भेंट कर सम्मानित किया।
राज्य भाजपा के संगठन महामंत्री श्री अशोक कौल ने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर राज्य से भाजपा को जो ऐतिहासिक विजय प्राप्त हुई है वह सिर्फ भाजपा की बदौलत नहीं बल्कि रा.स्व.संघ की अथाह मेहनत और घाटी में उसके कार्य के चलते प्राप्त हुई है। हमने इस बार न केवल जम्मू को जीता बल्कि लद्दाख को भी जीत लिया है। कार्यक्रम में उपस्थित जम्मूृ-कश्मीर के गणमान्य लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अगर जम्मू-कश्मीर की समस्याओं का निदान चाहते हो तो उसका एक ही उत्तर है कि जिस दिन आप राज्य की सरकार को बदल देंगे उस दिन जम्मू-कश्मीर की सभी समस्याओं का स्वत: ही समाधान हो जाएगा। राज्य के लोगों को आने वाले विधानसभा चुनाव में ऐसी स्थिति लानी चाहिए कि फिर से राज्य में हिन्दूराज हो। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्य के सांसद एवं प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डा. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि रा.स्व.संघ द्वारा जो राज्य में बड़े स्तर पर एकल विद्यालय चलाये जा रहे है उनसे हमें अत्यधिक मदद मिली।
उन विद्यालयों से हम वहां तक पहुंचे जहां हमारी पहंुच नहीं थी। इसी का परिणाम आज हमारे सामने है कि जम्मू-कश्मीर राज्य से भाजपा के तीन सांसद संसद में हैं। राज्य की विस्थापित जनता ने विपरीत परिस्थिति में एक नई धारा का निर्माण किया है। उसी धारा की पुनरावृत्ति है।
हमें जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में करनी है। डा. सिंह ने जम्मू-कश्मीर की जनता का आह्वान करते हुए कहा कि हमें अपने अधिकार से कोई भी वंचित नहीं कर सकता। हमारी ताकत, हमारा संस्कार और कार्यकर्ताओं का उत्साह बना रहे इसके लिए हमें राज्य में सतत् प्रयासरत रहना होगा। क्योंकि जम्मू-कश्मीर इस समय परिवर्तन की प्रतीक्षा कर रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित जम्मू-कश्मीर स्टडीज सेंटर के अध्यक्ष जवाहरलाल कौल ने उपस्थित सांसदों का कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन अजय भारती ने किया। इस अवसर में अनेकों गणमान्यजन उपस्थित रहे।
प्रतिनिधि
भारत और चीन ने लद्दाख में पिछले हफ्ते चीनी चरवाहों की घुसपैठ होने की बात स्वीकार कर ली है। दोनों देशों ने इस घटना को तूल नहीं देते हुए कहा कि इस मुद्दे को सेनाओं की फ्लैग मीटिंग के जरिए सुलझा लिया गया है।
जम्मू कश्मीर में वास्तविक नियंत्रण रेखा से लगे दमचुक सेक्टर में चीनी चरवाहों के घुस आने के बारे में एक मेल के जवाब में चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि सीमा पर तैनात कर्मियों की मीटिंग के जरिए इस मामले का उचित हल निकाल लिया गया है। चीन और भारत के बीच सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति एवं सद्भाव बनाए रखने के बारे में सहमति है। चीन सीमावर्ती इलाकों में शांति और सौहार्द रखने के लिए भारत सरकार के साथ काम करेगा।
दमचुक सेक्टर के छारदिंग नीलु उल्लाह जंक्शन इलाके में 25 जुलाई को घटी इस घटना के बारे में नई दिल्ली में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि फ्लैग मीटिंग के बाद चीनी चरवाहे वापस चले गए। भारत के एक गश्तीदल को घटनास्थल का मौका-मुआयना करने भेजा गया था। दोनों पक्षों के कमांडरों की फ्लैग मीटिंग के बाद चीनी चरवाहे दूसरे दिन पीछे जाने को राजी हुए। सीमा विवादों के संदर्भ में चीन के विदेश मंत्रालय ने राष्ट्रपति शी चिनफिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच इस इसी माह ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान ब्राजील में हुई बैठक का भी उल्लेख किया, जिसमें दोनों नेताओं ने आपसी मतभेद सकारात्मक और भविष्य को देखते हुए सुलझाने पर सहमति जताई है।
प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ