|
कर्नाटक में महिलाओं के विरुद्ध बढ़ते अपराधों और बलात्कार की बढ़ती घटनाओं के विरुद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (अभाविप) के कार्यकर्ताओं ने 17 जुलाई को राज्य में 60 स्थानों पर धरना दिया।
इन धरनों में लगभग 29 हजार कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यकर्ताओं की मांग थी कि इन घटनाओं के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। ये कार्यकर्ता हाल ही में बेंगलुरू के एक विद्यालय में छह वर्षीय बच्ची के साथ हुए बलात्कार से बहुत नाराज थे। इस मुद्दे पर कार्यकर्ताओं ने राज्य के गृह मंत्री के. जॉर्ज के इस्तीफे की भी मांग की। ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ