|
आवरण कथा 'राष्ट्र जाग गया' से प्रतीत होता है कि आज पूरा देश केसरिया लहर से सराबोर है और इसको अब नजरअन्दाज कर पाना संभव नहीं है। एक तरफ जहां देश में कांग्रेस को जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है वहीं भाजपा व उसके सहयोगी दलों को जनता हाथों-हाथ ले रही है। इससे जाहिर हो रहा है कि देश का आम जनमानस चाह रहा है कि अब देश की सत्ता राजग के हाथों में ही हो।
-रामचन्द्र ठोके
भिलाई नगर,जिला दुर्ग (छ.ग.)
ङ्म आज राष्ट्र जाग गया है और एक महापरिवर्तन हेतु आगे बढ़ रहा है। वक्त है हम सभी के पास आज लोकतंत्र के महापर्व को मिलकर मनाने का तथा देश व समाज के साथ मिलकर प्रगति व उन्नति की मशाल जलाकर जनमत के सहभागी बनकर राष्ट्र को जगाने का। आमजन को चाहिए कि वे इस महापर्व पर ऐसे सशक्त जनप्रतिनिधियों को चुनंे, जिनके लिए देश और समाज ही सर्वोपरि हो।
-हरिहर सिंह चौहान
जंबरी बाग नसिया,इंदौर(म.प्र.)
ङ्म आज पूरे देश में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के पक्ष में माहौल बन गया है। देश का बच्चा-बच्चा भगवा चोले को ओढ़ने के लिए बेताब है। वह चाहता है कि देश की बागडोर ऐसे हाथों में हो,जो देश का विकास और उसकी खुशहाली चाहते हों न कि ऐसे हाथों में जो देश को चन्द पैसों की खातिर बेचकर अपना मतलब सिद्ध कर आगे बढ़ते हों।
-गोविंद दास अग्रवाल
गांधी चौक, जिला-राजगढ़ (म.प्र.)
ङ्म जिस प्रकार देश के विभिन्न दलों के राजनेता श्री नरेन्द्र मोदी के पक्ष में आ रहे हैं उससे यही जाहिर हो रहा है कि अब राजनेता भी मोदी लहर से अछूते नहीं रह गये हैं। वे जान गये हैं, कि देश का प्रत्येक वर्ग चाहता है कि मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनें। क्योंकि जिस प्रकार मोदी ने गुजरात का विकास कर उसको एक नई पहचान दी है, उसी प्रकार वे देश को भी विकास के शिखर पर पहुंचाएंगे। ऐसी हम सभी की आशा है।
-राममोहन चंद्रवंशी
विट्ठल नगर,टिमरनी-जिला हरदा(म.प्र.)
ङ्म देश में वर्तमान समय में राजग के पक्ष में लहर है। देश की जनता महंगाई के कारण वर्तमान सरकार को बदलना चाहती है। कांग्रेस ने अपने दस साल के शासनकाल में देश को लूटा ही है। उसकी मानसिकता देश की रक्षा की नहीं बल्कि उसको बेचने की रही है। इसीलिए हम सभी को जाग कर आगामी लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करना है, ताकि दुष्ट ताकतें सत्ता में पुन: वापस न आ सकें।
-उदय कमल मिश्र
सीधी (म.प्र.)
तुष्टीकरण की राजनीति
कांग्रेस सरकार वोट पाने के लिए तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है। वह इसके आज लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। उसे इससे कोई मललब नहीं है कि देश की जनता क्या सोचती है और उसको क्या चाहिए? वह आमजन के मन में फूट डालो और राज करो के नारे को चरितार्थ कर रही है।
-राम पाण्डेय
ग्राम प पो-शिवगढ़,
जिला-रायबरेली(उ.प्र.)
मुसलमानों के हितैशी नहीं दुश्मन
जिस प्रकार मुसलमानों के वोट पाने के लिए मुलायम सिंह यादव चुनाव के समय उनको रिझाने का ढोंग रचते हैं,उससे यही प्रतीत होता है कि वह उनके हितैशी नहीं बल्कि दुश्मन है। इसका प्रमाण यह है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार होने के बाद भी मुसलमानों की हालत दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है। उनके विकास और रोजगार की ओर तो उनकी नजर नहीं जाती है। प्रदेश का मुसलमान रोजगार पाने के लिए दर-दर की ठोकरे खाते फिरता है, लेकिन समाजवादी सरकार तो सिर्फ उनको वोट बैंक ही समझती है। अब समय है जब मुसलमान समुदाय एकत्र होकर समाजवादी सरकार को उसके किये कार्य का जवाब दे सके ।
-कुंवर बीरेन्द्र विद्रोही
कम्पू लश्कर,ग्वालियर(म.प्र.)
हिन्दुत्व विरोधी षड्यंत्र
आस्ट्रेलिया में रहने वाले लोगों की जितनी संख्या नहीं है, उससे कहीं ज्यादा माता अमृतानंदमयी यानी अम्मा के भक्त हैं, लेकिन जिस प्रकार एक आस्ट्रेलियाई मूल की महिला द्वारा हिन्दू धर्म व अम्मा पर जो आरोप लगाया गया वह एकदम बेबुनियाद और निराधार है। आज भारत में ही नहीं अपितु विश्व के अनेक देशों में उनकी संस्थायें मानवता के अमूल्य विचारों से हिन्दू धर्म का परचम लहराने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। लेकिन फिर भी जिस प्रकार दिन-प्रतिदिन सेकुलर लोगों द्वारा कुछ लोगों को शह देकर हिन्दुत्व को बदनाम कराया जा रहा है वह एक सोची समझी साजिश का एक हिस्सा ही है।
-हरिओम जोशी
चतुर्वेदी नगर,भिण्ड (म.प्र.)
चाय की चर्चा का तूफान
नरेन्द्र मोदी की चाय की चर्चा देश में ऐसी हुई कि विरोधी खेमे को चाय से ही चिढ़ होने लगी है। पहले कई राजनेता इसी चाय वाले को चिढ़ाते फिर रहे थे,लेकिन मोदी ने उन्हें चित करने के लिए ऐसी पटखनी दी कि अब वे चाय और उसकी चर्चा से कोशों दूर भागने लगे हैं।
-ब्रजेन्द्र कुमार अग्रवाल
पीलीभीत(उ.प्र.)
हिन्दू वेदना पर चुप्पी क्यों ?
आज राजनीति के चलते राजनेता हिन्दू वेदना को भुला रहे हैं आखिर क्यों? देश भर में मुसलमान युवक आतंकी बनकर हिन्दुओं की हत्यायें कर रहे है साथ ही लव जिहाद के नाम पर हमारी बहन-बेटियों को बहला-फुसलाकर उनका मतांतरण कर रहे हैं,लेकिन हमारे राजनेता सब जानकर भी ऐसे अनजान है कि उन्हें कुछ पता ही नहीं है? लेकिन अब समय है, जब हम सभी लोगों को जागकर ऐसे लोगों को चुनना है,जो सिर्फ और सिर्फ हिन्दुत्व और देश की बात करें।
-कमलेश कुमार ओझा
पुष्प विहार कालोनी (नई दिल्ली)
चीन-पाकिस्तान की साजिश
देश के दुश्मन हमारी ही भूमि पर अतिक्रमण कर रहे हैं,लेकिन हमारे राजनेताओं को यह कुछ दिखाई ही नहीं पड़ रहा है। चीन और पाकिस्तान सिक्यांग-ग्वादर बंदरगाह को सिर्फ इसलिए जोड़ना चाहते हैं कि वह इसके रास्ते भारत में अतिक्रमण कर देश के खिलाफ साजिश रच सकें। यह कोई पहला मौका नहीं है, जब हमारे दुश्मनों द्वारा देश के खिलाफ ऐसा घृृणित कार्य किया गया है। लेकिन यहां सवाल यह है कि, जिस कांग्रेस सरकार को हमने अपने वोट से सत्ता के शीर्ष पर पहुंचाया था क्या वह हमारे देश की अस्मिता को बचाने में सफल हो रही है?
-हरेन्द्र प्रसाद साहा
नया टोला, कटिहार(बिहार)
युवा ही राष्ट्र की शक्ति
आज सभी क्षेत्रों में युवा शक्ति विश्व में प्रथम स्थान पर है। अपनी उद्यमशीलता और पराक्रम के चलते नितदिन युवा विभिन्न क्षेत्रों में अपने पराक्रम के मानदंड स्थापित कर योगदान दे रहा है। असल मायनों में युवा ही राष्ट्र की शक्ति है ।
टिप्पणियाँ