|
तमिलनाडु पुलिस ने मुस्लिम बहुल रामानाथपुरम जिले में 27 दिसम्बर को एक आठ वर्षीय अबोध बालक के साथ कुकर्म के आरोप में मस्जिद के मौलवी को गिरफ्तार किया है। मोदियार सिद्दिकी अली कीझाकरई स्थित नथाम मस्जिद में मौलवी था। आरोप है कि वह बच्चे के साथ नाथम मस्जिद में पिछले एक साल से लगातार कुकर्म कर रहा था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक अली ने बच्चे के साथ कुकर्म करते हुए उसकी अश्लील फिल्म भी बनाई हुई थी। हर बार वह फिल्म को सार्वजनिक करने की धमकी देकर उसके साथ गलत कार्य कर रहा था। इस संबंध में जानकारी मिलने पर बच्चे की मां ने जमात में शामिल अधिकारियों से मौलवी की शिकायत की थी, लेकिन उन्होंने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। बच्चे के एक दोस्त के माध्यम से इस घटना का खुलासा हो सका। उसने बच्चे के पिता को मौलवी द्वारा बनवाई गई उसकी अश्लील फिल्म दिखा दी थी। पुलिस ने इस मामले में मौलवी के अलावा जमात के अध्यक्ष अब्दुल अजीज, पत्रकार जहांगीर और उसके सहयोगी सिराजुद्दीन के खिलाफ भी प्रकरण को दबाकर मौलवी की मदद करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। यही नहीं एक सप्ताह पूर्व तिरुपुर स्थित एक मदरसे में छह वर्षीय एक बच्चे के सुबह जल्दी नहीं जागने पर मौलवी ने उसकी बर्बरता से पिटाई कर डाली थी। इससे बच्चे के पूरे शरीर पर गंभीर चोट के निशान भी पड़ गए थे। प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ