|
राष्ट्रीय पत्रकारिता कल्याण न्यास (पंजीकृत) की ओर से प्रतिवर्ष दिए जाने वाले पत्रकारिता पुरस्कारों की कड़ी में सन् 2013 के लिए न्यास द्वारा प्रविष्टियां आमंत्रित की जा रही हैं। कोई भी पत्रकार स्वयं अथवा उनका संस्थान ऐसे उपयुक्त नाम का सुझाव दे सकता है। प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2013 है।
जैसा कि विदित है पिछले 11 वर्षों से न्यास स्व. बापूराव लेले स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार के तहत देश के राष्ट्रवादी विचारों, वरिष्ठ एवं पत्रकारिता को मिशन मानकर सक्रिय पत्रकारों को पुरस्कृत करता है। जिसमें इक्यावन हजार रुपए की राशि दी जाती है। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय महिला पत्रकार को इक्कीस हजार रुपए स्व. आशा रानी व्होरा स्मृति महिला पत्रकारिता पुरस्कार और स्व. दादा साहब आप्टे स्मृति छायाचित्र पुरस्कार के तहत छायाचित्र पत्रकार को भी इक्कीस हजार रुपए की सम्मान राशि भेंट की जाती है।
इस वर्ष से न्यास ने अपने एक संस्थापक न्यासी श्री श्रीकांत जोशी, जिनका कुछ माह पूर्व निधन हो गया, के सम्मान में एक युवा पत्रकार को पुरस्कृत करने का उपक्रम प्रारंभ किया है। स्व. श्री श्रीकांत जोशी स्मृति युवा पुरस्कार के तहत चयनित पत्रकार को इक्तीस हजार रुपए की सम्मान राशि का पुरस्कार दिया जाएगा। प्राप्त प्रविष्टियों में से इन पुरस्कारों के लिए सर्वाधिक उपयुक्त पत्रकारों के चयन का निर्णय वरिष्ठ पत्रकारों की तीन सदस्यीय समिति करेगी। पुरस्कार समारोह इस वर्ष नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।
पुरस्कार की पात्रता प्राप्त सभी व्यक्ति अपना बॉयोडाटा न्यास के प्रशासनिक कार्यालय 2502-ए, नलवा गली, पहाड़गंज, नई दिल्ली-110055 पर भेज सकते हैं। इसके अतिरिक्त hsrpkn2012@gmail.com
पर भी मेल कर सकते हैं
Ph.: 011-65439538, 23561478
टिप्पणियाँ