|
मुंबई के परेल में स्थित अदिति रेस्टोरेंट के मालिक ने सचाई बयां कर दी तो 'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता' का ढोल पीटने वाले कांग्रेसियों को गुस्सा आ गया। मुंबई शहर कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश कुमार यादव के नेतृत्व में 3 दर्जन से अधिक कांग्रेसियों ने उस रेस्टोरेंट पर धावा बोला और तोड़-फोड़ कर उसे बंद करा दिया। रेस्टोरेंट के मालिक का दोष सिर्फ इतना था कि उसने अपने बिल में यू.पी.ए. सरकार के घोटालों की चर्चा करते हुए साहसपूर्वक लिख दिया कि- यू.पी.ए. सरकार के अनुसार पैसा खाना (2 जी., कोयला आदि) जरूरत है और किसी ए.सी. रेस्टोरेंट में खाना खाना विलासिता है।' उल्लेखनीय है कि इस साल बजट में कांग्रेस सरकार ने ए.सी. रेस्टोरेंट पर टैक्स बढ़ा दिया था। इसे ही अदिति मालिक ने घोटालों से जोड़कर अपने रेस्टोरेंट के बिल के साथ बता दिया। भड़क गए 12 रुपये में भरपेट भोजन करने वाले नेता कम और अभिनेता से ज्यादा खलनायक राज बब्बर। बोले, 'मुझे वह बिल दिया जाता तो मैं वह बिल देने वाले के मुँह पर प्लेट ही मार देता।' इसी पर भाजपा की चुनाव समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया, 'यह अहिष्णुता की हदें पार करना है। कांग्रेसी कार्यकर्ता सरकार की आलोचना तक बर्दाश्त नहीं करते।' बहरहाल मौके की नजाकत और धंधे को नुकसान होता देख पुलिस की दखल के बाद अदिति रेस्टोरेंट के मालिक श्रीनिवास शेट्टी ने उन उपद्रवी कांग्रेसियों से माफी मांग ली, बिल से वह लाइन हटा दी, और रेस्टोरेंट दोबारा खुल गया। पर उसने सन्देश साफ दे दिया, 'कांग्रेसियों, बेईमानी करके पैसा खाओ और गरीबों को 5 रूपए में भरपेट भोजन का सब्जबाग दिखाओ!!'
टिप्पणियाँ