|
उमा भारती और भगत सिंह कोश्यारी पहुंचे केदारनाथ
गत 22 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री भगत सिंह कोश्यारी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार को भगवान केदारनाथ की पूजा की। सुश्री उमा भारती ने जानकारी दी कि केदारनाथ के शिवलिंग के आस-पास का मलबा हटाया जा चुका है। श्री कोश्यारी ने कहा कि कर्मकाण्ड के द्वारा विधिवत् पूजा तो तीर्थ पुरोहित ही प्रारंभ करेंगे, किन्तु उमा जी ने गंगाजल एवं पुष्प चढ़ाकर एक तरह से इस स्थान की पावन परम्परा को पुन: प्रारंभ किया है। पूजा के उपरांत उमा भारती ने मृतकों के प्रति श्रद्धाञ्जलि अर्पित की। मृत आत्माओं की शांति एवं मोक्ष की कामना की।
उन्होंने उम्मीद वक्त की कि उत्तराखंड में तीर्थाटन और पर्यटन जल्दी ही पुन: प्रारंभ होगी। दोनों नेताओं ने कहा कि अब केदारनाथ जी की विधिवत पूजा प्रारंभ कर देनी चाहिए। सरकार पूजा की व्यवस्था अतिशीघ्र करे। प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ