शहद
|
फूल–फूल से रस चुनती,
वह मधुमक्खी कहलाती।
एक बड़े छत्ते में सारा,
रस है भरती जाती।
मीठा रस कहलाए शहद,
रोगों को दूर भगाता।
नींबू पानी संग पियो,
तो मोटापा घट जाता।
मम्मी खांसी की पुड़िया,
शहद के साथ चटाती।
दो–तीन खुराकों में ही,
सब खंसी फुर हो जाती।
नरेन्द्र गोयल
टिप्पणियाँ