|
वनबंधु परिषद की सिलीगुड़ी (प.बं.) इकाई के 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में गत 6 अप्रैल को सिलीगुड़ी में रजत जयंती वर्ष समारोह धूमधाम से मनाया गया। परिषद की योजना रजत जयंती वर्ष समारोह को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सालभर मनाने की है।
समारोह का शुभारम्भ सुबह के समय शहर में निकली भव्य शोभायात्रा से हुआ। शोभायात्रा को राष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी सुश्री मान्तु घोष ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें परिषद द्वारा संचालित एकल विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों सहित स्थानीय नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। शोभायात्रा में शामिल विभिन्न पात्रों की सुंदर झांकियां मार्ग में लोगों का मन मोह रही थीं। करीब 1 किलोमीटर तक चली शोभायात्रा का मार्ग में अनेक स्थानों पर स्थानीय नागरिकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
शाम के समय सिलीगुड़ी में ही नागरिक सम्मेलन का आयोजन हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन वनबंधु परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सज्जन भजनका द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। समारोह में परिषद के कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री भजनका ने कहा कि परिषद द्वारा एकल विद्यालय के माध्यम से जो कार्य किया जा रहा है वह भगवान की पूजा से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर सरकारी विद्यालय नहीं पहुंच सके हैं वहां एकल विद्यालय पहुंच गया है।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अरुण बजाज ने कहा कि परिषद् का कार्य भगवान का कार्य है इसलिए हम इस कार्य के लिए खुले दिल से सहयोग करें।
समारोह में मंचस्थ अतिथियों का स्वागत प्रसिद्ध आध्यात्मिक संस्था 'आर्ट ऑफ लिविंग' के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। साथ ही एकल विद्यालय के पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया। स्वागत उद्बोधन परिषद की सिलीगुड़ी इकाई के अध्यक्ष श्री राम अवतार बरेलिया ने दिया। इकाई के सह सचिव श्री सुशील रामपुरिया ने कार्य की जानकारी दीं। कार्यक्रम में एकल विद्यालय के बच्चों द्वारा गाई गई सरस्वती वंदना को सभी गणमान्य लोगों ने पीछे दोहराया। बासुदेब पाल
टिप्पणियाँ