|
बंगलादेश और पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं और अल्पसंख्यकों पर लगातार हो रहे हमलों से आहत विहिप ने भारत के राष्ट्रपति से हिन्दुओं की सुरक्षा की मांग की है। इसके लिए परिषद की ओर से महामहिम राष्ट्रपति को तथ्यों के साथ एक पत्र भेजा गया है।
विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष डा. प्रवीण भाई तोगड़िया की ओर से राष्ट्रपति डा. प्रणब मुखर्जी को लिखे पत्र में कहा गया है कि बंगलादेश, पाकिस्तान और पश्चिम बंगाल में हिन्दू समाज लगातार अतिवादी मुसलमानों के अत्याचार झेल रहे हैं, जिसकी वजह से यहां की हिन्दू आबादी लगातार घटती जा रही है।
डा. तोगड़िया ने पत्र में लिखा है कि बंगलादेश में हिन्दुओं पर जमात-ए-इस्लामी के उन्मादी और अतिवादी मुसलमान लगातार कहर बरपा रहे हैं। ऐसे में उनको बंगलादेश में हिन्दुओं की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए। डा. तोगड़िया ने इस पत्र की प्रति सर्वोच्च न्यायालय, प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री, नेता प्रतिपक्ष, पश्चिम बंगाल उच्च न्यायालय एवं संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग को भी भेजी है।
अमदाबाद में विशाल हिन्दू सम्मेलन में हुआ
विहिप का ‘ʽþxnÚù ही +ÉMÉä’ अभियान का शुभारम्भ
हिन्दुओं की सुरक्षा और समृद्धि के लिए विश्व हिन्दू परिषद ने एक नए अभियान की शुरुआत की है। इस ‘ʽþxnÚù ही +ÉMÉä’ अभियान की शुरुआत गत 31 मार्च को अमदाबाद (गुजरात) में हुए विशाल हिन्दू सम्मेलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक श्री मोहनराव भागवत ने की।
अमदाबाद के कांकरिया मैदान में हुए विशाल हिन्दू सम्मेलन में श्री भागवत ने ‘ʽþxnÚù ही +ÉMÉä’ का भव्य चिह्न (लोगो) ‘ºÉÖ®úIÉÉ और समृद्धि की सीढ़ियों पर अग्रसर ʽþxnÚù’ का लोकार्पण एवं ‘ʽþxnÚù ही +ÉMÉä’ अभियान का उदघाटन किया।
‘ʽþxnÚù ही +ÉMÉä’ की संकल्पना और कार्य बताते हुए विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष डा. प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा कि हिन्दुओं की सुरक्षा और समृद्धि के लिए विहिप ने यह अनूठा अभियान शुरू किया है। सम्मेलन को विहिप के अध्यक्ष श्री राघव रेड्डी, संयुक्त महामंत्री श्री विनायक राव देशपांडे, विश्व हिन्दू परिषद, गुजरात के कार्याध्यक्ष डा. कौशिकभाई मेहता, महामंत्री श्री रणछोड़भाई भरवाड़ ने भी संबोधित ÊEòªÉÉ*q
टिप्पणियाँ