|
गत 24 अक्तूबर (विजयादशमी) को रा.स्व.संघ द्वारा देशभर में कार्यक्रमांे का आयोजन किया गया। विजयादशमी का दिन रा.स्व.संघ के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस दिन सन् 1925 में संघ की स्थापना हुई थी।
अरूणाचल प्रदेश के ईटानगर में विजयादशमी पर स्वयंसेवकों का पथ-संचलन निकला। सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में भाग लिया। संचलन में घोष का भी एक दल था। सभी स्वयंसेवक घोष के वादन पर कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे। संचलन जहां से भी निकला, वहां स्थानीय लोगों ने स्वयंसेवकों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
संचलन से पूर्व आयोजित कार्यक्रम में शस्त्रों का पूजन किया गया। इसके बाद स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए रा.स्व.संघ, अरूणाचल प्रदेश के सह प्रांत कार्यवाह श्री तालेम मिजे ने कहा कि विजयादशमी शक्ति की उपासना का दिन है। सन् 1925 में आज ही के दिन रा.स्व.संघ की स्थापना हुई थी। आज संघ का कार्य समाज जीवन के हर क्षेत्र में फैल गया है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी और शिक्षाविद् श्री युवा बडो ने युवाओं से अरूणाचल प्रदेश को गरीबी और अशिक्षा मुक्त करने का आह्वान किया। इस अवसर पर रा.स्व.संघ के प्रांत कार्यवाह श्री निडो सकतेर, विभाग कार्यवाह डा. टेची उपेन, वनवासी कल्याण आश्रम के उत्तर-पूर्व श्रद्धा जागरण प्रमुख श्री रमेश बाबू सहित बड़ी संख्या में ईटानगर के प्रमुख और गण्यमान्य नगरिक उपस्थित थे।
जालंधर (पंजाब) में आयोजित विजयादशमी के कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, पंजाब प्रांत के सह प्रांत संघचालक ब्रिगेडियर (से.नि) जगदीश गगनेजा ने पूरे समाज से संगठित होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि किसी भी राष्ट्र की उन्नति व सुरक्षा के लिए समाज का संगठित होना बहुत जरूरी है।
श्री गगनेजा ने कहा कि संगठित सामाजिक शक्ति के चलते ही भगवान श्रीराम ने साधानविहीन होते हुए भी सभी साधानों से संपन्न रावण को परास्त किया। इसी समाज की शक्ति के सहारे ही छत्रपति वीर शिवाजी, गुरु गोबिंद सिंह ने विदेशी आक्रांताओं से सफलतापूर्वक मुकाबला किया। उन्होंने कहा कि संघ भारतीय समाज की शक्ति को जागृत करने का काम कर रहा है।
मॉडल टाउन (जालंधर) में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए पंजाब के प्रांत प्रचार प्रमुख श्री रामगोपाल ने कहा कि बिना शक्ति के शांति संभव नहीं है और शांति के बिना उन्नति असंभव है। उन्होंने कहा कि शक्ति अपने साथ कई जिम्मेदारियां भी लाती है। शक्तिसंपन्न होने के साथ-साथ व्यक्ति और समाज का शीलधारी और सर्वमंगलकारी स्वभाव होना भी नितांत जरूरी है, अन्यथा यही शक्ति शोषण व अत्याचार का कारण भी बन सकती है।
जालंधर में ही आयोजित एक अन्य कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संघ के विभाग प्रचारक श्री चंद्रकांत ने व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण करने के संघ के संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा कि संघ का उद्देश्य समाज का उत्थान करते हुए राष्ट्र का निर्माण करना है। संघ की समाज से यही अपेक्षा है कि समाज अपनी निजी जिम्मेदारियों का राष्ट्र को समर्पित हो पालन करे, ऐसा करने मात्र से हमारा राष्ट्र पुन: विश्वगुरु के पद पर आसीन हो जाएगा। जो अध्यापक हैं वे अध्यापन को राष्ट्रसेवा समझें, वकील, डाक्टर, दुकानदार, उद्योगपति, कर्मचारी, व्यापारी अर्थात सभी लोग अपने-अपने व्यवसाय को राष्ट्रसेवा का साधन मान कर काम करें और अपने काम में ईमानदारी व शुचिता बनाएं।
सभी स्थानों पर समारोह से पूर्व शस्त्र पूजन कर स्वयंसेवकों को शस्त्रों के महत्त्व के बारे में बताया गया।
हरियाणा के फरीदाबाद में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रा.स्व.संघ के उत्तर क्षेत्र के क्षेत्र सम्पर्क प्रमुख श्री श्रीकृष्ण सिंहल ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में हिन्दू समाज की जाग्रत, संस्कारित व संगठित शक्ति ही सभी समस्याओं का एक अचूक निदान है। इसलिए हिन्दू जागरण के माध्यम से देशभक्ति के भाव से ओत-प्रोत व संस्कारयुक्त नागरिक तैयार करना और अपने इस महान हिन्दू राष्ट्र को प्रगति के उच्चतम शिखर पर पहुंचाना ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्य है।
फरीदाबाद के सेक्टर 16 में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संघ के फरीदाबाद विभाग कार्यवाह श्री गंगाशंकर मिश्र ने कहा कि छिन्न-भिन्न होते सामाजिक ढांचे में मातृशक्ति को पूज्य भाव से देखने की आज अधिक आवश्यकता महसूस हो रही है।
ईटानगर से सुनील मोहंती, जालंधर से राकेश सैन और फरीदाबाद से राजेन्द्र गोयल
दिल्ली में मन्दिर भवन को सील करने पर हंगामा
मंदिर समिति के साथ
विहिप ने भी जताया विरोध
दक्षिणी दिल्ली के वसंत विहार स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में चल रहे पांच दिवसीय अखंड हनुमान चालीसा पाठ का गत 23 अक्तूबर को समापन हो गया। समापन पर भक्तों ने जहां भंडारा कर पाठ सम्पूर्ण किया, वहीं परिसर में ही बनाए जा रहे भवन को अचानक दिल्ली नगर निगम व दिल्ली पुलिस द्वारा सील करने पर रोष व्यक्त करते हुए जोरदार प्रदर्शन भी किया। बाद में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद भवन को बंद करने वाली दीवार को गिराकर मामला शांत हुआ। प्राचीन पंचमुखी हनुमान मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री रूबी सिंह सहरावत व विश्व हिन्दू परिषद दिल्ली के उपाध्यक्ष श्री दीपक कुमार ने नवमी के दिन भक्तों के पूजा-अर्चन में बाधा डालने तथा मंदिर के भवन पर अनाधिकृत कार्रवाई कर हिन्दू भावनाओं को आहत किए जाने की कड़ी निंदा की है।
जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से मंदिर परिसर में कुछ कमरों का निर्माण कार्य जारी था जो लगभग समाप्ति की ओर था। 1946 में बने प्राचीन पंचमुखी हनुमान मंदिर में मंदिर समिति द्वारा सप्ताहभर से चल रहे अखंड हनुमान चालीसा पाठ का समापन भी 23 अक्तूबर को था। समापन पर यहां विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। सुबह से ही भक्तों की लम्बी कतार लगी थी कि अचानक पुलिस व नगर निगम के अधिकारियों ने नव निर्मित भवन के मुख्य द्वार जहां दरवाजे लगने थे, पर जबरन दीवार चुनवाकर भवन को सील करा दिया। इसके बाद भक्तों में रोष बढ़ गया। एक तरफ लोग तो दूसरी ओर पुलिस बढ़ती गई। भक्तों के रोष को भांपते हुए शाम होते-होते भवन के आधे हिस्से की दीवार को तो प्रशासन ने हटा लिया, किन्तु भक्तों का रोष जारी रहा।
विहिप दिल्ली ने इस पूरे प्रकरण में प्रशासनिक कार्रवाई की तीव्र निंदा करते हुए कहा कि आखिर हिन्दू मंदिरों पर हथौड़ा चलाने के लिए दिल्ली पुलिस के पास फोर्स कहां से आ जाती है, जबकि दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद सुभाष पार्क में बने अवैध ढांचे को तोड़ने के लिए वह इधर-उधर झांक रही है। विहिप ने इस विवाद को अविलम्ब सुलझाने की अपील की है, जिससे भक्तों की धार्मिक भावनाओं पर कोई कुठाराघात न हो। प्रतिनिधि
हरियाणा में तीन दिवसीय पंचगव्य प्रशिक्षण शिविर
दैनिक उपयोग की वस्तुएं बनाने का प्रशिक्षण दिया
'पंचगव्य उत्पादों से लाखों लोगों को रोजगार और करोड़ों लोगों को बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है'। यह बात गोविज्ञान अनुसंधान केन्द्र देवलापार (नागपुर) के प्रभारी श्री सुरेश पाठक ने कही। वे गत दिनों हरियाणा राज्य गोशाला संघ द्वारा श्री बालाजी गोशाला मंगाली (हिसार) में आयोजित तीन दिवसीय पंचगव्य प्रशिक्षण शिविर के शुभारम्भ पर प्रशिक्षुओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गाय मनुष्य के लिए इस सृष्टि में सबसे उपयोगी प्राणी है।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आर्य समाज, नागोरी गेट, हिसार के प्रधान चौ. बदलूराम आर्य व पंतजलि योग समिति के प्रभारी श्री ईश आर्य ने दीप प्रवज्ज्लित कर शुभारम्भ किया तथा गाय को आदिकाल से पूजनीय बताया। समारोह की अध्यक्षता गोशाला के प्रधान श्री नरेश सिंगल ने की। हरियाणा राज्य गोशाला संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री शमशेर आर्य ने प्रशिक्षक व प्रशिक्षुओं का स्वागत करते हुए कहा कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में गाय के गोबर व गोमूत्र से गोअर्क, साबुन, उबटन, शैम्पू, तेल, दंत मंजन, धूपबत्ती, फिनायल, अगरबत्ती व बर्तन पाउडर आदि दैनिक उपयोग में काम आने वाली वस्तुएं बनाना सिखाया जाएगा तथा इनकी उपयोगिता व मार्केटिंग के गुर सिखाए जाएंगे। शिविर में पंजाब, दिल्ली, असम तथा हरियाणा की गोशालाओं से आए 40 लोगों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रतिनिधि
स्वामी विवेकानन्द सार्धशती समारोह की तैयारियों हेतु
कार्यशाला का आयोजन
गत दिनों विश्व संवाद केन्द्र, कानपुर में स्वामी विवेकानन्द सार्धशती समारोह की तैयारियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रान्त प्रचारक श्री मुकेश खाण्डेकर ने कहा कि संघ ने विवेकानन्द सार्धशती समारोह को वृहद रूप से मनाने के लिए समाज के 5 वर्गों के 5 आयामों के माध्यम से सम्पर्क करने का निर्णय लिया है। ये आयाम हैं- युवा शक्ति, महिला संवर्धनी, सामाजिक एवं वैचारिक नेतृत्व (प्रबुद्ध भारत), ग्रामवासी व जनजातीय अस्मिता।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, कानपुर के प्रान्त प्रचार प्रमुख श्री वासुदेव वासवानी ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द सार्धशती समारोह के अन्तर्गत ही सभी समारोह आयोजित किये जायेंगे। जिसके प्रचार प्रसार हेतु प्रचार के सभी माध्यमों जैसे- प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया, सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट आदि का उपयोग किया जायेगा। हमारा उद्देश्य स्वामी विवेकानन्द के विचारों को घर-घर तक पहुंचाना है। विवेकानन्द सार्धशती आयोजन समिति के प्रान्त संयोजक श्री पवन कुमार ने तय किए गए कार्यकर्ताओं के नामों की घोषणा की। प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ