पाक्षिक भविष्यफल
|
ज्योतिष महामहोपाध्याय सौ. नीलिमा प्रधान
29 जुलाई – 11 अगस्त, 2012 तक
मेष: (चू,चे,चो,ला,ली,लू,ले,लो,आ) शुक्र मिथुन तथा शनि तुला राशि में प्रवेश कर रहा है। राजनीति में थोड़ी राहत मिलेगी। विरोध कम होगा। आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। नौकरी तथा व्यवसाय में पुरानी दुश्मनी खत्म करने का अवसर मिलेगा। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। कला-क्रीड़ा क्षेत्र में प्रगति के आसार हैं। नयी नौकरी मिलेगी। प्रेम जीवन में आशादायक वातावरण रहेगा। 29 जुलाई एवं 6 व 7 अगस्त को मानसिक तथा शारीरिक कष्ट की संभावना है।
वृष: (इ,उ,ए,ओ,वा,वू,वी,वे,वो) शुक्र मिथुन तथा शनि तुला राशि में प्रवेश कर रहा है। सच्चाई से काम करना मुश्किल होगा। राजनीति में विरोधी तनाव पैदा कर सकते हैं। बड़े-बुजुर्ग मदद करेंगे। विवाहादि के प्रस्ताव मिलेंगे परन्तु सोच-समझकर निर्णय की आवश्यकता है। 30 व 31 जुलाई को विश्वासघात की संभावना है। 8 व 9 अगस्त को आर्थिक व्यवहार में सावधानी रखें। विद्यार्थियों के लिए समय ठीक है।
मिथुन🙁का,की,कू,के,को,की,घ,ड़,छा,हा) स्वराशि में शुक्र तथा तुला राशि में शनि प्रवेश कर रहा है। इस पक्ष में आत्मविश्वास बढ़ेगा। बड़े-बुजुर्ग मदद करेंगे। शिक्षा क्षेत्र कला-क्रीड़ा क्षेत्र में बनी रुकावट दूर हो सकती है। व्यवसाय में आर्थिक स्थिति उतार-चढ़ाव की रहेगी। 11 अगस्त को विरोधी दिक्कत पैदा कर सकते हैं। यात्रा में चौकन्ने रहें। परिवार में थोड़ी राहत मिलेगी एवं समस्या दूर करने में सफलता मिलेगी।
कर्क: (ही,हू,हे,हो,डा,डे,डी,डू,डो) शुक्र मिथुन राशि में सूर्य प्रवेश कर रहा है। राजनीतिकक्षेत्र में मान-प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी तथा असमंजस दूर करने का मौका मिलेगा। परिवार में मामूली तनाव तथा खर्चा बढ़ने की संभावना है। नौकरी में अच्छा बदलाव होगा। शिक्षा तथा कला-क्रीड़ा क्षेत्र में बनी रुकावट दूर हो सकती है। 30 व 31 जुलाई को विरोधी दिक्कत पैदा कर सकते हैं। 3 व 4 अगस्त को खान-पान पर ध्यान दें, स्वास्थ्य बिगड़ने की आशंका है।
सिंह: (मा,मी,मू,मे,मो,ट,टा,टी,टे,टु) शुक्र मिथुन राशि में प्रवेश कर रहा है। सिंह राशि की साढ़ेसाती पूरी तरह खत्म हो रही है। इस पक्ष में राजनीति में खुलकर किसी का विरोध करना ठीक नहीं होगा। नौकरी में वरिष्ठों से संघर्ष होने की संभावना है। व्यवसाय में अच्छा मौका मिलेगा। परन्तु नए परिचय से सतर्क रहें। 1 व 2 जुलाई को मानसिक कष्ट तथा तनाव रहेगा। 6 व 7 अगस्त को स्वास्थ्य कुछ ढीला रहने तथा खर्च बढ़ने की संभावना है।
कन्या🙁टो,पा,पी,पु,पे,पो,षा,णा,ठा) शुक्र मिथुन राशि में प्रवेश कर रहा है। मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। राजनीति में अधिकार प्राप्ति की संभावना है। सभी क्षेत्रों में प्रगति के आसार हैं। शेयर बाजार से लाभ होगा परन्तु जल्दबाजी से नहीं। व्यवसाय, नौकरी एवं कला-क्रीड़ा क्षेत्र में प्रगति की स्थिति रहेगी। अध्ययन से सही मार्ग मिलेगा। 3 व 4 अगस्त को तनाव रह सकता है।
तुला🙁रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) शुक्र मिथुन तथा शनि स्वराशि में प्रवेश कर रहा है। साढ़साती चल रही है। नौकरी में अच्छा बदलाव तथा व्यवसाय में अच्छा मौका मिलेगा। यात्रा में जल्दबाजी करना खतरनाक साबित हो सकता है। राजनीति में बड़े-बुजुर्ग मदद करेंगे। आर्थिक लेन-देन में अपरिचित व्यक्ति से सतर्क रहें। 6 व 7 अगस्त को गुस्से पर काबू रखें। 11 अगस्त को यात्रा में चौकन्ने रहें।
वृश्चिक🙁तो,ना,नी,नू,ने,नो,या,यी,यू) शुक्र मिथुन तथा शनि तुला राशि में प्रवेश कर रहा है। वृश्चिक की साढ़ेसाती शुरू हो रही है। सभी क्षेत्रों में मिल-जुलकर काम करना पड़ेगा। संयम, शांति और निरन्तर प्रयास करने से ही यश मिलेगा। राजनीति में आत्मपरीक्षण और दूसरों का निरीक्षण करने का समय है। व्यवसाय में अचानक कोई मामूली रुकावट आने की संभावना है। 3 व 4 अगस्त को परिवार में तनाव की संभावना है। 8 व 9 अगस्त को विरोधी आग में घी डालने की कोशिश करेंगे, आत्मविश्वास बनाए रखें।
धनु: (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फा,ढा,भे) शुक्र मिथुन राशि में प्रवेश कर रहा है। नौकरी-व्यवसाय में गुस्से पर काबू रखें। विरोधी आग में घी डालने की कोशिश करेंगे। निरन्तर प्रयास से सभी क्षेत्रों में यश मिलेगा। कला-क्षेत्र में प्रगति की आशा बंधेगी। परिवार में थोड़ी राहत मिलेगी। मान-प्रतिष्ठा में कमी महसूस होगी। 6, 7 व 11 अगस्त को मानसिक तथा शारीरिक कष्ट की संभावना है।
मकर🙁भो,जा,जी,खी,खू,खे,खो,गा,गी) शुक्र मिथुन तथा शनि तुला राशि में प्रवेश कर रहा है। परिवार एवं व्यवसाय में अचानक कोई समस्या निर्माण होने की संभावना है। आर्थिक लेन-देन में सावधानी रखें। कायदे-कानून से मामूली रुकावट व्यवसाय में होगी। मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। मित्र-परिवार से सतर्क रहें। 30 व 31 जुलाई को अपरिचित व्यक्ति से जल्दबाजी में व्यवहार न करें। 8 व 9 अगस्त को खर्चा बढ़ने एवं तनाव रहने की संभावना है।
कुंभ: (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,दा) शुक्र मिथुन राशि तथा शनि तुला राशि में प्रवेश रहा है। सभी क्षेत्रों में बनी रुकावट निरन्तर प्रयास से दूर हो सकती है। धीरे–धीरे प्रगति की ओर बढ़ने का मौका मिलेगा। राजनीतिक क्षेत्र में इस पक्ष में समझौता करना पड़ेगा। मान–प्रतिष्ठा में विरोधी दिक्कत पैदा करने की कोशिश करेंगे। दाम्पत्य जीवन में सुधार की स्थिति रहेगी। 1,2 व 11 अगस्त को यात्रा में चौकन्ने रहें तथा गुस्से पर काबू रखें।
मीन: (दी,दू,झा,ञा,था,दे,दो,चा,ची) शुक्र मिथुन तथा शनि तुला राशि में प्रवेश कर रहा है। महत्वपूर्ण कार्य पक्ष के शुरू में निपटा लें। राजनीति में उल्लेखनीय कार्य होगा। बुजुर्ग कहते हैं कि शील, ज्ञान और विवेक के बल पर ही व्यक्ति परम शिखर पर पहुंचता है। विवेकशील लोगों को संगठित होना आवश्यक है। विवाह के लिए रिश्ते मिलेंगे। सभी क्षेत्रों में प्रगति के आसार हैं।
टिप्पणियाँ