विविध
|
शिक्षा को जन-जन तक पहुंचाने का प्रण
प्रतिनिधि
सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर, भितरवार (ग्वालियर) के तत्वावधान में गत दिनों सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान के रजत जयंती वर्ष कार्यक्रम का शुभारम्भ समारोह सम्पन्न हुआ। समारोह से पूर्व विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा शहर में एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जिसका हर जगह भव्य स्वागत हुआ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विशिष्ट अतिथि श्री धीरेन्द्र भदौरिया, अध्यक्षता कर रहे श्री राम भरोसे लाल शर्मा तथा मुख्य वक्ता श्री आर.वी.एस. तोमर द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात् श्री तोमर ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज छात्रों को देशभक्ति की शिक्षा देना बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शिशु/विद्या मंदिर के छात्र पढ़ाई में तो अव्वल हैं ही, सेवा, संस्कार एवं समर्पण में भी पीछे नहीं हैं। श्री धीरेन्द्र भदौरिया ने कहा कि रजत जयंती वर्ष के दौरान हम शिक्षा के प्रकाश को उन क्षेत्रों में ले जाने का प्रयास करेंगे, जहां यह अभी तक नहीं पहुंचा है। अतिथियों का परिचय श्री संतोष यादव ने कराया, तथा आभार व्यक्त किया विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राधा वल्लभ ने।
टिप्पणियाँ