|
11 दिवसीय संस्कृत महोत्सव
हजारों ने लिया संस्कृत का प्रशिक्षण
प्रतिनिधि
संस्कृत भारती, जयपुर प्रान्त के तत्वावधान में गत दिनों 11 दिवसीय व्संस्कृत महोत्सवव् सम्पन्न हुआ। 1-11 सितम्बर तक चले इस महोत्सव में करीब 2000 लोगों ने संस्कृत का प्रशिक्षण प्राप्त किया। महोत्सव के दौरान जयपुर में कुल 51 स्थानों पर संस्कृत सम्भाषण शिविर लगाए गए। इनमें समाज के हर वर्ग के लोगों ने सहभागिता की। महोत्सव के समापन समारोह में संस्कृत मेले का आयोजन हुआ। साथ ही विभिन्न प्रकार की संस्कृत स्पर्धाएं भी हुईं ।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित संस्कृत भारती के अखिल भारतीय महामन्त्री श्री चमू कृष्ण शास्त्री ने कहा कि संस्कृत सेवा व समाज सेवा के माध्यम से जीवन को उन्नत बनाया जा सकता है। आने वाला समय संस्कृत भाषा का समय है इसलिए अभी से संस्कृत सीख कर अपने आपको भविष्य के अनुकूल बनाएं।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि परिष्कार महाविद्यालय के निदेशक श्रीराघव प्रकाश तथा मुख्य अतिथि श्री बृज किशोर थे, जबकि अध्यक्षता जगद्गुरु रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रामानुज देवनाथन ने की। इस अवसर पर राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान, जयपुर के प्राचार्य प्रो. अर्कनाथ सहित बड़ी संख्या में गण्यमान्य नागरिक उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ