|
भारत-तिब्बत-चीनव् विषयक संगोष्ठी
तिब्बत स्वतंत्र होगा, तभी कैलास पर्वत मुक्त होगा
–इन्द्रेश कुमार, सदस्य, अ.भा.कार्यकारी मंडल, रा.स्व.संघ्
प्रतिनिधि
हिमालय परिवार, हिमाचल प्रदेश के तत्वावधान में गत दिनों व्भारत-तिब्बत-चीनव् विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। धर्मशाला में सम्पन्न हुई संगोष्ठी की अध्यक्षता राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव बिंदल ने की, जबकि मुख्य अतिथि थे रा.स्व.संघ के अ.भा.कार्यकारी मंडल के सदस्य श्री इन्द्रेश कुमार। विशिष्ट अतिथि के रूप में निर्वासित तिब्बत सरकार के प्रधानमंत्री डा. लोवसांग सांग्ये थे।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए श्री इन्द्रेश कुमार ने कहा कि तिब्बत स्वतंत्र होगा, तो कैलास पर्वत भी मुक्त होगा। उन्होंने कहा कि चीन पर अन्तरराष्ट्रीय दबाव बनाने की आवश्यकता है, तभी तिब्बत स्वतंत्र होगा। श्री इन्द्रेश कुमार ने कहा कि चीन ने तिब्बत को हड़पा है। भारत, तिब्बत नीति को मानता रहा है। अब भारत को तिब्बत की आजादी को लेकर अन्तरराष्ट्रीय दबाव बनाना होगा। उन्होंने कहा कि तिब्बत पर कब्जा कर चीन इस देश के अलावा हिमालय पर्वत और सीमा रेखा के साथ छेड़छाड़ कर रहा है। करोड़ों लोगों की आस्था के केन्द्र कैलास मानसरोवर पर भी चीन ने कब्जा जमाया हुआ है। श्री इन्द्रेश कुमार ने कहा कि तिब्बत की आजादी भारत को सुरक्षा प्रदान करेगी।
डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि चीन द्वारा भारत की सीमाओं पर बांध और रेलवे लाइनों के निर्माण से भारत की सुरक्षा को खतरा हो गया है।
डा. लोवसांग सांग्ये ने कहा कि भारत उनके साथ पूर्ण मित्रता निभा रहा है तथा तिब्बत की आजादी की रूपरेखा भारत से ही आरंभ होती है। चीन को एक दिन तिब्बत को आजाद करना ही होगा। कार्यक्रम का संचालन हिमालय परिवार के प्रचार मंत्री श्री ऋषि वालिया ने किया।
टिप्पणियाँ