|
65वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजन
नलिनी-कमलिनी की मनमोहक प्रस्तुति
प्रतिनिधि
दिल्ली के आजाद भवन सभागार में गत 27 अगस्त को प्रख्यात कथक नृत्यांगनाएं नलिनी-कमलिनी ने कथक की अद्भुत प्रस्तुति दी। 65वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम का आयोजन संगीतिका के तत्वावधान में किया गया।
इवंदेमातरम्: ए जर्नी आफ मेलोडी एंड रिद्मइ नाम से सम्पन्न हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ वंदेमातरम् से हुआ। तत्पश्चात् नलिनी-कमलिनी ने इमहादेव स्तुतिइ प्रस्तुति में ध्रुपद का प्रयोग करते हुए कविता एवं श्लोकों के माध्यम से भगवान शिव के सर्वशक्तिमान स्वरूप व उनके प्रति भक्ति की भावना को मंच पर साक्षात प्रकट किया। प्रस्तुति व्तनी मनमोहक थी कि दर्शक अपने को तालियां बजाने से रोक न सके। इएकता के स्वरइ प्रस्तुति के अंतर्गत नलिनी-कमलिनी तथा श्री जितेन्द्र की संयुक्त प्रस्तुति भी बहुत ही सुन्दर रही। साथ ही व्स अवसर पर सोनिया गुप्ता व रिनी ने भी राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत अपनी प्रस्तुति के जरिए दर्शकों का मन मोह लिया।
टिप्पणियाँ