विविध
|
प्रतिनिधि
अभाविप के तत्वावधान में गत 26 अगस्त को देशभर में भ्रष्टाचार के विरोध में मानव श्रृंखला बनावर्् गवर््। व्समें छात्रों ने बहुत ही उत्साह के साथ भाग लिया।
देशभर में 800 से अधिक स्थानों पर 4 लाख से ज्यादा छात्रों ने व्स विरोध प्रदर्शन में भाग लेकर भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जतावर््। दिल्ली में कुल 8 स्थानों पर मानव श्रृंखला बनावर्् गवर््, जिसमें करीब 2 हजार छात्रों ने भाग लिया। विश्वविद्यालय के उत्तरी तथा दक्षिणी परिसर में छात्रों में गजब का उत्साह दिखावर्् दिया। हरियाणा के फरीदाबाद में अजरौंदा चौक से मेगपावर्् चौक तक के करीब डेढ़ किलोमीटर के मार्ग पर 600 के लगभग छात्रों ने मानव श्रृंखला बनावर््। व्नमें छात्र-छात्राओं के अलावा कालेजों के शिक्षक भी उपस्थित रहे।
अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री श्री उमेश दत्त ने मानव श्रृंखला में सहभागी होने पर देश के सभी छात्रों को धन्यवाद देते हुए अपेक्षा व्यक्त की कि आने वाले समय में व्ससे भी अधिक संख्या में छात्र, युवा सहभागी होकर व्स भ्रष्टाचार विरोधी लड़ावर्् को मजबूत करते हुए परिणामकारी बनायें। उन्होंने कहा कि अभाविप अधिक सक्रियता के साथ व्स आंदोलन को आगे ले जायेगी।
टिप्पणियाँ