|
कोलकाता (पश्चिम बंगाल) के प्रसिद्ध जी.डी. बिरला सभागार में गत 18 सितंबर को वनबंधु परिषद् की कोलकाता इकाई का वार्षिक उत्सव धूमधाम से सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ मंचस्थ अतिथियों द्वारा भगवान श्रीराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात् मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित श्री रामेश्वरलाल कावज्ञा ने संबोधित करते हुए कहा कि हर व्यवसायी बंधु को अपनी आमदनी का 7-8 प्रतिशत हिस्सा वनवासी समाज के उन्नयन और विकास के लिए देना चाहिए, इतना ही नहीं अपने सगे-संबंधियों और मित्रों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।परिषद् के कार्यों की जानकारी देते हुए कोलकाता इकाई के अध्यक्ष श्री धर्मचंद अग्रवाल ने कहा कि इस समय परिषद् द्वारा देशभर में 35 हजार के लगभग एकल विद्यालय चलाये जा रहे हैं। परिषद् की योजना वर्ष 2012 तक 1 लाख एकल विद्यालय खोलने की है। इस अवसर पर शहर के अनेक प्रतिष्ठित उद्योगपति बड़ी संख्या में उपस्थित थे। द बासुदेब पाल30
टिप्पणियाँ