|
मौत का अंदेशा उसके दिल से क्या जाता रहा, वो परिन्दा बिजलियों में घोंसला रखने लगा। मेरी इन नाकामियों की कामयाबी देखिये, मेरा बेटा दुनियादारी की कला रखने लगा।-उदयप्रताप सिंहअपने भावों में मेरे गीत बसाकर देखो, जिसके हर शब्द में तुम हो उसे गाकर देखो। कोई चिनगारी तेरा घर न जला पायेगी, किसी आंचल को झुलसने से बचाकर देखो।-गरिमा पाण्डेय लेखनीलगता नहीं है पढ़ने में लगने लगेगा दिल, ऐसा करो रहीम के दोहे पढ़ा करो।-डा.अख्तर नज्मी24
टिप्पणियाँ