|
जगबंधु अधिकारी नहीं रहेभारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व बिहार विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष श्री जगबंधु अधिकारी नहीं रहे। पटना के मगध अस्पताल में गत 22 नवम्बर की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। 82 वर्षीय श्री जगबंधु अधिकारी उपाख्य दादा लंबे समय से बीमार चल रहे थे।5 मार्च, 1928 को कटिहार में जन्मे दादा बाल्यकाल में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ गए तथा सन् 1947 में पटना में प्रचारक के रूप में कार्य किया। जनसंघ की स्थापना के समय संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने दादा से राजनीतिक क्षेत्र में कार्य करने के लिए कहा। तब से मृत्युपर्यन्त वे इस क्षेत्र में सक्रिय रहे। पहले जनसंघ तथा बाद में भाजपा के कई दायित्वों का निवर्हन किया। सन् 1962 में वे पहली बार जनसंघ के टिकट पर चुनाव लड़े और विधायक चुने गए। दादा के निधन पर शोक प्रकट करते हुए रा.स्व.संघ के क्षेत्र प्रचारक श्री स्वांतरंजन ने कहा कि श्री जगबंधु अधिकारी का जीवन एक आदर्श है, जिससे समाज जीवन में कार्य करने वाले लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए। बिहार बाल श्रम आयोग के अध्यक्ष श्री रामदेव प्रसाद ने उन्हें एक आदर्श स्वयंसेवक, कुशल प्रशासक एवं कर्मठ समाजसेवी बताया है। द संजीव कुमार33
टिप्पणियाँ