|
राष्ट्र अस्मिता रक्षण में रत है अभाविप-सुनील अम्बेकर, राष्ट्रीय संगठन मंत्री, अ.भा.वि.प.ग त 10-12 जनवरी को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (पश्चिमी उत्तर प्रदेश) का 49वां प्रान्तीय अधिवेशन बरेली में आयोजित किया गया। अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री सुनील अम्बेकर ने छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्र शक्ति में राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार करती है। जब-जब कोई राष्ट्र को चुनौती देता है तब-तब विद्यार्थी परिषद उस चुनौती का सामना करने के लिए आगे आती है। श्री अम्बेकर ने कहा कि 1990 में जब आतंकवादियों द्वारा कश्मीर में लालचौक पर राष्ट्रीय ध्वज जलाया गया था तब विद्यार्थी परिषद के अनेक कार्यकर्ता उसी लालचौक पर एकत्र हुए और राष्ट्रीय ध्वज फहराया। देश में हो रहीं आतंकी घटनाओं की चर्चा करते हुए श्री अम्बेकर ने कहा कि ये आतंकी घटनाएं एक सोची-समझी साजिश के तहत हो रही हैं जिसका लक्ष्य देश को कमजोर बनाना है। कार्यक्रम में उपस्थित श्री बल्देव भाई शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद् छात्रशक्ति को संयमित, अनुशासित एवं राष्ट्रशक्ति बनाने का कार्य कर रही है। अधिवेशन में प्रदेश की नई कार्यकारिणी की घोषणा नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश चतुर्वेदी ने की। इस अवसर पर सरदार भगत सिंह की स्मृति में एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। सम्मेलन में प्रदेश भर से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। प्रतिनिधि22
टिप्पणियाँ