|
गत 19 सितम्बर को नई दिल्ली में प्रसिद्ध इतिहासकार एवं लेखक श्री कुंजबिहारी जालान को 12वें डा. विष्णु श्रीधर वाकणकर राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सम्मानस्वरूप उन्हें शाल, श्रीफल एवं 51 हजार रुपए की राशि पूर्व सांसद श्रीबैकुण्ठ लाल शर्मा “प्रेम” ने भेंट की। उल्लेखनीय है कि यह पुरस्कार श्री बाबा साहेब आप्टे स्मारक समिति द्वारा प्रतिवर्ष एक ऐसे विद्वान को दिया जाता है, जिसने देश, संस्कृति, राष्ट्रीयता एवं इतिहास के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया हो। समारोह की अध्यक्षता पूर्व सांसद श्री महेश चन्द्र शर्मा ने की। जबकि मुख्य वक्ता थे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक ठाकुर राम सिंह। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष प्रो. सतीश शर्मा, श्री सुदर्शन सरीन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दिल्ली प्रान्त के प्रान्त संघचालक श्री रमेश प्रकाश सहित अनेक गण्यमान्यजन उपस्थित थे।श्री कुंजबिहारी जालान 1945 से संघ के स्वयंसेवक हैं। 14 अप्रैल, 1930 को सीतामढ़ी (बिहार) में जन्मे श्री जालान ने शोध के आधार पर अनेक पुस्तकें लिखी हैं। “सीतावतरण”, “ऐतिहासिक पुरुष चक्रवर्ती सम्राट श्रीराम” आदि उनकी चर्चित पुस्तकें रही हैं। द प्रतिनिधि33
टिप्पणियाँ