|
वरिष्ठ साहित्यकार व विद्या भारती मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री डा. प्रेम भारती को पिछले दिनों पंडित दीनदयाल साहित्य सम्मान दिया गया, जबकि पत्रकारिता सम्मान वरिष्ठ पत्रकार व पीपुल्स समाचार के संपादक राघवेन्द्र सिंह को मिला। भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ द्वारा दीनदयाल जी के नाम पर साहित्य व पत्रकारिता पर सम्मान की शुरुआत की चहुंओर सराहना की गई। भोपाल स्थित भारत भवन में आयोजित सम्मान समारोह में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बताए एकात्म मानववाद के दर्शन पर चलने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब चारों तरफ मूल्यहीनता बढ़ी है, ऐसे में केवल दीनदयाल जी का स्मरण ही पर्याप्त नहीं, बल्कि उनके आदर्शों को अपनाना भी जरूरी है। जब तक पत्रकारिता मजबूत नहीं होगी, लोकतंत्र लड़खड़ाता रहेगा । इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री सुंदरलाल पटवा, निराला सृजन पीठ के निदेशक श्री रामेश्वर मिश्र “पंकज”, हिन्दी ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष डा. गोविन्द शर्मा, म.प्र. साहित्य अकादमी के निदेशक डा. देवेन्द्र “दीपक” तथा मानस भवन के अधयक्ष श्री रमाकांत दुबे विशेष रूप से उपस्थित थे। द अंजनी कुमार झा21
टिप्पणियाँ