|
गत 8 फरवरी को भीलवाड़ा (राजस्थान) में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने 13 साल पश्चात् एक ऐसा पथ-संचलन निकाला, जिसने स्थानीय निवासियों में एक नई ऊर्जा भर दी। एक ही समय में नगर के तीन स्थानों से स्वयंसेवकों ने पथ-संचलन शुरू किया और ये सब स्टेशन चौराहा पहुंचे। यहां लगभग साढ़े चार हजार पूर्ण गणवेशधारी स्वयंसेवकों ने शारीरिक प्रदर्शन किए, जिन्हें देखने के लिए हजारों लोग आए थे। स्वयंसेवकों को प्रान्त प्रचारक श्री दुर्गादास ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज देश व हिन्दू समाज को शक्तिशाली बनाने की जरूरत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रोशनलाल पितलीया ने की। प्रतिनिधि29
टिप्पणियाँ