|
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं आनुषांगिक संगठनों से सम्बन्धित कार्यक्रमों के समाचार व चित्र कई बार हमें बहुत विलम्ब से मिलते हैं, इस कारण उनका उपयोग करने में कठिनाई आती है। अत: सम्बन्धितजन ऐसी सामग्री कार्यक्रम सम्पन्न होने के तुरंत बाद हमें भेजें तो उसका ज्यादा अच्छा उपयोग किया जा सकेगा। यह भी ध्यान रखें कि समाचार में तिथि एवं स्थान का उल्लेख अवश्य हो। समाचार साफ-साफ लिखा हो और यदि टंकित किया गया हो, साथ में चित्र और उसका परिचय भी हो तो हमें प्रकाशित करने में और सुविधा होगी। -सं.33
टिप्पणियाँ