|
0 बाल संगम के विशाल मंच पर गौतम बुद्ध, बाबा कीनाराम, गुरु गोरखनाथ, संत तुकाराम, संत रविदास, रानी लक्ष्मीबाई, संत नामदेव, महर्षि वाल्मीकि, अवंती बाई, संत कबीरदास, गुरुनानक देव, एकलव्य, बाबा राघवदास, डा. भीमराव अम्बेडकर, ज्योतिबा फूले, नारायण गुरु, राजा सुहेल देव, तात्या टोपे, बिरसा मुण्डा, स्वामी रामतीर्थ, निषादराज और आद्य शंकराचार्य के चित्र लगे थे। इन्हीं महापुरुषों एवं संतों के नाम पर बाल संगम में 23 नगर बसाए गए थे। 0 उद्घाटन अवसर पर 25 हजार छात्र-छात्राओं ने योगासन एवं सूर्य नमस्कार किया। 0 रस्सी पुल का प्रदर्शन भी आश्चर्यचकित कर देने वाला था। रस्सी से बने पुल पर चार छात्रों ने आगे तथा पीछे की ओर चलकर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया।21
टिप्पणियाँ