|
वीर भट्टी (नैनीताल) में रा.स्व. संघ के संघ शिक्षा वर्ग के समापन के दिन 20 जून को प्रात: 7.45 पर हल्द्वानी से रानीखेत जा रही कुमांऊ मोटर्स ऑनर्स लि. की एक यात्री बस, सरस्वती विहार विद्यालय के समीप गहरी खाई में जा गिरी। इसकी सूचना मिलते ही सौ से ज्यादा स्वयंसेवकों ने गहरी खाई में उतर कर घायलों को ऊपर लाना शुरू किया। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ग्यारह लोगों की तत्काल मृत्यु हो गई, जबकि दो की हल्द्वानी अस्पताल पहुंचने पर मृत्यु हो गयी। लेकिन स्वयंसेवकों के तुरंत पहुंचने से सात घायलों की जान बचाई जा सकी। सूत्रों के अनुसार यहां के स्थानीय लोगों ने राहत कार्य में जुटने में पहले इसलिए संकोच किया क्योंकि पूर्व में यहां हुई एक बस दुघर्टना में पुलिस वालों ने मृतकों के सामान चुराने का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों को कई दिनों तक तंग किया था। परंतु वे सब भी स्वयंसेवकों को राहत कार्य में जुटा देख खाई में उतर गये। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गणेश सिंह मर्तोलिया ने स्वयंसेवकों के राहत कार्य में योगदान के लिए अत्यंत सराहना की। स्थानीय समाचार पत्रों में भी स्वयंसेवकों के साहस व सेवा भावना की चर्चा रही। दिनेश31
टिप्पणियाँ