|
हिन्दू समाज में रामभक्ति के माध्यम से देशभक्ति का प्रचार प्रसार करने के उद्देश्य से गत 23 दिसम्बर को चेन्नै के मीनाक्षी कालेज मैदान में श्री रामायण महोत्सव आयोजित किया गया। महोत्सव के निमित्त हिन्दू मुन्नानी सहित अनेक समाज सेवी संस्थाओं ने मिलकर कार्य किया था। इस अवसर पर बड़ी संख्या में रामभक्त एकत्र हुए और भजन कीर्तन सहित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया। बच्चों ने भरतनाटम प्रस्तुत किया तो सुप्रसिद्ध कलाकार श्री सुब्बू अरुमुगम ने विलुपटटू (एक लोक कला) की प्रस्तुति की। अनेक गायन मंडलियों द्वारा भजन गाए गए। महोत्सव में बड़ी संख्या में बच्चे राम, सीता और हनुमान का वेश धारण किए हुए सबकी उत्सुकता का केंद्र बने थे। महोत्सव से पूर्व करीब एक माह तक “द्वार-द्वार रामायण” अभियान चलाया गया था जिसके अंतर्गत 25 हजार परिवारों से सम्पर्क किया गया और उन्हें तमिल में प्रकाशित रामायण की प्रतियां दी गर्इं। इस अवसर पर हिन्दू मुन्नानी के संस्थापक श्री रामगोपालन ने घोषणा की कि मार्गशीर्ष (दिसम्बर-जनवरी) माह को अब से रामायण माह के रूप में मनाया जाएगा।- वि.सं.के., चेन्नै5
टिप्पणियाँ