|
डा. नित्यानंद को विवेकानंद सम्मान अर्पितगत 28 जनवरी को कोलकाता में एक गरिमामय कार्यक्रम में उत्तरांचल दैवी आपदा पीड़ित सहायता समिति के प्रणेता डा. नित्यानंद को भारत सेवाश्रम संघ के अध्यक्ष स्वामी प्रदीप्तानन्द जी महाराज ने विवेकानंद सेवा सम्मान से अलंकृत किया। दाईं ओर दिए गए चित्र में डा. नित्यानंद (मध्य में) को सम्मान अर्पित करते हुए (बाएं से) डा. प्रेमशंकर त्रिपाठी, स्वामी प्रदीप्तानन्द, श्री महावीर बजाज, श्री आनंद मिश्र अभय (सम्पादक-राष्ट्रधर्म), श्री मामराज अग्रवाल, श्री श्रीकान्त जोशी, श्री जुगल किशोर जैथलिया और श्री कृष्ण स्वरूप दीक्षित दिखायी दे रहे हैं। प्रतिनिधि15
टिप्पणियाँ