|
भविष्य गढ़ने का भगीरथ प्रयासगराष्ट्र सेविका समिति ने गत 16 अगस्त को दिल्ली में धूमधाम से तीज उत्सव मनाया। शाहदरा विभाग में इस अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम में क्षेत्र की महिलाओं ने पर्यावरण रक्षा का संकल्प लिया और वृक्षारोपण किया। महिलाओं और बच्चों को विभिन्न प्रकार के पौधे भी प्रदान किए गए। कृष्णनगर के रघुनाथ मंदिर में अनेक प्रकार के रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विभाग कार्यवाहिका श्रीमती कविता विश्नोई ने बताया कि तीज के लोकगीतों के साथ-साथ देशभक्ति गीतों पर नृत्य नाटिका का आयोजन भी हुआ। यहां महिलाओं को रक्षा-सूत्र बांधे गए। तीज पर झूले का भी महिलाओं ने आनंद लिया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थीं समिति की दिल्ली प्रान्त प्रचारिका सुश्री पूनम, जिन्होंने तीज के महत्व की चर्चा की और वृक्षों व पर्यावरण की रक्षा का आह्वान किया। प्रतिनिधि30
टिप्पणियाँ