|
बाबा अमरनाथ यात्रा सम्पन्न3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा के दर्शनगत 28 अगस्त को रक्षा बन्धन के दिन दशनामी अखाड़े के महन्त दीपेन्द्र गिरि द्वारा छड़ी मुबारक अमरनाथ गुफा ले जाये जाने के साथ ही दो माह चली अमरनाथ यात्रा का विधिवत् समापन हुआ। गुफा में अनेक साधु-सन्तों और श्रद्धालुओं ने पूजा अनुष्ठान के साथ यात्रा को विधिवत् सम्पन्न किया। एक अनुमान के अनुसार इस वर्ष 3 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में हिमलिंग के दर्शन किए। यह यात्रा 30 जून को आरंभ हुई थी। कुछ छिटपुट विस्फोटों को छोड़कर आमतौर पर यह यात्रा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई। हालांकि बिगड़ते मौसम ने कई बार यात्रा में व्यवधान डालने की कोशिश की मगर श्रद्धालुओं का हौंसला बढ़ता ही गया। आतंकवादियों ने बालटाल और अवंतिपुरा में श्रद्धालुओं पर हथगोलों से हमला किया था, जिसमें दो स्थानीय जन और 16 लोग घायल हुए थे, मगर ये हत्यारे यात्रा में व्यवधान नहीं डाल पाये। बाबा के भक्त पवित्र गुफा की ओर बढ़ते गए और यात्रियों की संख्या में भी उत्तरोत्तर वृद्धि होती गई। पूरे भारत वर्ष से इस वर्ष श्रद्धालु बाबा के दर्शनों के लिए पहुंचे थे। श्री अमरनाथ यात्रा बोर्ड के एक सदस्य ने कहा कि हिमलिंग का आकार समय से पूर्व कम होने की खबर होने के बावजूद इस वर्ष 3 लाख से अधिक यात्रियों का आना शुभ संकेत है। यह संख्या पिछले वर्ष की तुलना में अधिक है। इस वर्ष यात्रा की एक विशेषता यह भी रही कि ज्यादातर श्रद्धालुओं ने थोड़ा मुश्किल, हालांकि छोटा, बालटाल वाला मार्ग यात्रा के लिए चुना बजाए पहलगाम की ओर से पारम्परिक मार्ग चुनने के। आंकड़ों की बात करें तो करीब 1.53 लाख श्रद्धालुओं ने बालटाल मार्ग चुना जबकि पहलगाम मार्ग से 1.20 लाख श्रद्धालु पवित्र गुफा पहुंचे। हेलीकाप्टर से गुफा पहुंचने वालों की संख्या इस वर्ष 23 हजार रही। खजूरिया एस.कान्त29
टिप्पणियाँ