|
छात्र अपनी प्रतिभा का उपयोग पिछड़े वर्ग के उत्थान में करें–साध्वी ऋतम्भरा,संस्थापिका, वात्सल्य ग्राम, वृन्दावनगत 8 मार्च को नई दिल्ली में अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की दिल्ली इकाई ने प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में लगभग 200 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। वात्सल्य ग्राम, वृन्दावन की संस्थापिका साध्वी ऋतम्भरा मुख्य अतिथि थीं। सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि देश की युवा शक्ति को पूरी ताकत के साथ राष्ट्र के समक्ष आ रही चुनौतियों का सामना करने को तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक मूल्यों को जिन्दा रखने का दायित्व भी वर्तमान युवा पीढ़ी को निभाना होगा। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वे अपनी प्रतिभा का उपयोग समाज के सबसे पिछड़े वर्ग के उत्थान में करें। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. पायल सिरोही ने परिषद् की गतिविधियों की जानकारी रखी। परिषद् के राष्ट्रीय मंत्री श्री श्रीनिवास ने परिषद् द्वारा देशभर में चलाए जा रहे अनेक कार्यक्रमों की जानकारी दी। सभा को परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजकुमार शर्मा एवं प्रदेश मंत्री श्रीमती निहारिका शर्मा ने भी सम्बोधित किया। प्रतिनिधि18
टिप्पणियाँ