|
आत्मविश्वास हो तो चमके प्रतिभा-अर्जुन मुण्डा, पूर्व मुख्यमंत्री, झारखण्डगत दिनों रांची में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की रांची महानगर इकाई द्वारा छह दिवसीय चतुर्थ जनजातीय विद्यार्थी व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री श्री अर्जुन मुण्डा ने मां सरस्वती, स्वामी विवेकानन्द, बिरसा मुण्डा और कार्तिक उरांव के चित्रों के सामने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज छात्रों में आत्मविश्वास की कमी दिखती है। जबकि आत्मविश्वास के बिना सब कुछ व्यर्थ है, चाहे छात्रों में योग्यता और प्रतिभा कितनी भी क्यों न हो। उन्होंने छात्रों से अपनी शक्ति, प्रतिभा और समय देश एवं समाज के हित में लगाने का आह्वान किया। प्रांत जनजातीय छात्र प्रमुख श्री विनोद एक्का ने शिक्षा के गिरते स्तर, महिलाओं तथा प्रतिभाओं के पलायन पर चिन्ता प्रकट की। छह दिवसीय इस शिविर में विद्यार्थियों को अनेक विद्वानों एवं समाजसेवियों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इनमें प्रमुख थे संत जेवियर कालेज में अर्थशास्त्र विभाग के प्रो. सुदामा चौबे, रांची विश्वविद्यालय में इतिहास विभाग के प्राध्यापक डा. दिवाकर मिश्र, रांची एक्सप्रेस के सम्पादक श्री बलबीर दत्त, विश्व संवाद केन्द्र के श्री देवव्रत, श्री विनोद कुमार गड़ियाल, रा.स्व.संघ के प्रान्त प्रचारक श्री श्रीश देवपुजारी, श्री राकेश रिखि, श्री पंकज सिन्हा, डा. रागिनी मिंज, श्री बी.एन. सिंह, श्री संजय मिश्रा, रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री एम.एस. भाटिया आदि। समापन समारोह के मुख्य अतिथि थे रामकृष्ण मिशन आश्रम, माराबादी के सचिव श्री शशांकानंद जी महाराज। प्रतिनिधि27
टिप्पणियाँ