|
रा.स्व.संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री विश्वनाथने किया कारसेवा का शुभारम्भदुग्र्याणा मन्दिरमंदिर प्रबंधकों को स्वर्णपत्र भेंट करते हुए श्री विश्वनाथ (मध्य में)गत 9 अक्तूबर को अमृतसर स्थित विश्व प्रसिद्ध दुग्र्याणा मन्दिर को स्वर्णमंडित करने हेतु कारसेवा का शुभारम्भ हुआ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं पूर्व धर्म जागरण प्रमुख श्री विश्वनाथ ने इसका उद्घाटन किया। उन्होंने तीन स्वर्णपत्र विधिवत् पूजन के बाद मन्दिर को अर्पित किए। इस अवसर पर दुग्र्याणा मंदिर प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष श्री हरनामदास अरोड़ा और उपाध्यक्ष श्री हरीश तनेजा, विश्व हिन्दू परिषद्, पंजाब के अध्यक्ष श्री संतोष गुप्ता सहित अनेक गण्यमान्यजन उपस्थित थे। राजीव कुमार33
टिप्पणियाँ