|
मध्यमार्गीय सूत्र से तिब्बत समाधान हेतु प्रयासरत
– पूज्य दलाई लामा
धर्मशाला में आयोजित राष्ट्रीय तिब्बत सम्मेलन में शामिल होने आए रा.स्व.संघ के सरसंघचालक श्री कुप्.सी. सुदर्शन ने पूज्य दलाई लामा से भी लगभग एक घंटे तक मुलाकात की। इस अवसर पर उनके साथ हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर क्षेत्र प्रचारक श्री दिनेश कुमार, भारत-तिब्बत सहयोग मंच के संरक्षक श्री इंद्रेश कुमार और राष्ट्रीय संयोजक डा. कुलदीप चंद अग्निहोत्री भी थे।
पूज्य दलाई लामा ने इस बात पर चिंता प्रकट की कि तिब्बत में बहुत बड़ी संख्या में चीनियों को बसाया जा रहा है। इस कारण अपने ही देश में तिब्बती अल्पसंख्यक होते जा रहे हैं। गोमो से ल्हासा तक नई रेल लाइन बन जाने के कारण चीनियों के तिब्बत में आने की संख्या बढ़ती जा रही है। पूज्य दलाई लामा ने कहा कि वे मध्यमार्गीय सूत्र से तिब्बत समस्या के समाधान हेतु प्रयासरत हैं। श्री सुदर्शन ने पूज्य दलाई लामा को आश्वासन कि हम उनके सभी प्रयासों का हम पूर्ण रूप से समर्थन करते हैं। पूज्य दलाई लामा ने भी इस बात के लिए आभार प्रकट किया कि रा.स्व. संघ शुरू से ही तिब्बत की स्वतंत्रता का समर्थक रहा है।
23
टिप्पणियाँ