|
दिल्ली में सांस्कृतिक संगम- प्रतिनिधिनृत्य नाटिका में प्रसिद्ध अभिनेत्री हेमामालिनी और राहुल डिसूजा राधा एवं कृष्ण की आकर्षक छवि मेंगत 19 दिसम्बर को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में श्रीहरि सत्संग समिति, इंद्रप्रस्थ की ओर से तीन दिवसीय सांस्कृतिक संगम का आयोजन किया गया। वनवासी समाज की सहायतार्थ आयोजित इस संगम का उद्घाटन प्रसिद्ध उद्योगपति एवं सांसद श्री नवीन जिंदल ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। पहले दिन प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं सांसद हेमामालिनी ने रास नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह के दूसरे दिन 20 दिसम्बर को विख्यात भजन गायक श्री विनोद अग्रवाल ने भजनों के माध्यम से पूरे वातावरण को कृष्णमय बना दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतिम दिन मुम्बई के कथाकार सत्यनारायण मौर्य बाबा ने भारत मां की आरती प्रस्तुत की। अपने संदेश में बाबा मौर्य ने शहरों और वनवासी क्षेत्रों के बीच रामकथा के जरिए एक सेतु स्थापित करने की आवश्यकता जताई। कार्यक्रम में समिति के संरक्षक एवं प्रसिद्ध उद्योगपति श्री पवन गुप्ता, अध्यक्ष श्री रमेश अग्रवाल सहित राजधानी के विशिष्टजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री जगदीश मित्तल व श्री अर्जुन कुमार ने किया।- प्रतिनिधि40
टिप्पणियाँ