|
सामाजिक क्षेत्रों में क्रांति का नया सूत्रपात
अंजनी कुमार झा
पिछले दिनों मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के कारंजा गांव में बालासाहब देवरस व भाऊराव देवरस के जयंती उत्सव पर एक समारोह का आयोजन किया गया। इसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहसरकार्यवाह श्री मदनदास भी उपस्थित थे। समारोह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बालासाहब देवरस व भाऊराव देवरस ने अपना जीवन समाज एवं देशसेवा को समर्पित कर दिया था। शिक्षा क्षेत्र में सबसे अग्रणी सरस्वती शिशु मंदिर योजना भाऊराव देवरस की ही देन है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष थे, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान। अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्कारों से प्रेरित भाजपा राजनीति को मानव सेवा का माध्यम मानती है। उन्होंने बताया कि बाल-भाऊ देवरस सेवा न्यास द्वारा श्री गुरुजी के जन्मशताब्दी वर्ष में कार्य विस्तार और विकास के लक्ष्य की जो कार्य योजना बनायी गयी है, उसे पूरा करने में मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ सरकार सहयोग देगी। उन्होंने बाला साहब देवरस एवं भाऊराव देवरस छात्रावास के दो भवनों के निर्माण कार्य का शुभारम्भ भी किया। श्री चौहान ने सांसद निधि से निर्मित एक सड़क का नामकरण बाल-भाऊ देवरस के नाम पर किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने कहा कि विद्या भारती ने देश को शिक्षा और संस्कार दिए हैं और वह इसके विकास के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान करेंगे।
बाल-भाऊ देवरस सरस्वती शिशु मंदिर एवं बाल-भाऊ देवरस सेवा न्यास, कारंजा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस जयंती उत्सव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य श्री श्रीकांत जोशी, विद्या भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री ब्राह्मदेव शर्मा “भाई जी”, प्रांत संघचालक श्री शंकर प्रसाद ताम्रकर और सांसद श्री प्यारेलाल खंडेलवाल सहित अनेक गण्यमान्यजन उपस्थित थे। इस अवसर पर न्यास के अध्यक्ष श्री गोपाल व्यास ने बताया कि न्यास द्वारा कृषि विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण का प्रबंध करना, जैविक र्इंधन का प्रचलन बढ़ाने, भवनों का संरक्षण करना, गोरक्षा के प्रति समाज में जागृति लाना, बाला साहब व भाऊराव स्मृति संग्रहालय, पुस्तकालय और उनके पैतृक भवनों का संरक्षण करना, प्रेरणा मंडप व श्री दत्त मंदिर का निर्माण आदि अनेक कार्य किए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि बाल-भाऊ देवरस न्यास का गठन 13 दिसम्बर, 1999 को श्री श्रीकांत जोशी, श्री ब्राह्मदेव शर्मा “भाई जी”, श्री रोशन लाल सक्सेना, श्री विनोद कुमार, श्री कप्तान सिंह सोलंकी व स्व. श्री नरमोहन के मार्गदर्शन में किया गया था। न्यास इस क्षेत्र में आर्थिक विकास के लिए सिलाई केन्द्र, खेती प्रचार केन्द्र, केंचुआ खाद निर्माण प्रशिक्षण केन्द्र, महिला बचत गट प्रशिक्षण केंद्र, फलोद्यान प्रशिक्षण कार्यक्रम, दुग्ध व्यवसाय प्रशिक्षण कार्यक्रम, रतनजोत वृक्ष अभियान और स्वास्थ्य क्षेत्र में होम्योपैथी चिकित्सा केन्द्र, अरोग्य चिकित्सा शिविरों का आयोजन करता है।
अंजनी कुमार झा
42
टिप्पणियाँ