|
अपने गांव, नगर और क्षेत्र में राष्ट्रीयता की विजय-यात्रा को सफल बनाने के लिए आगे आएं और शानदार पुरस्कार जीतें।
पाञ्चजन्य का हर पाठक राष्ट्रीयता का सजग प्रहरी और भारत भारती का रक्षक योद्धा बने।
1000 वार्षिक ग्राहक बनाने वाले पाठक को नकद 51000 रुपए का पुरस्कार एवं दिल्ली में एक भव्य आयोजन में श्रेष्ठ विभूति के हाथों सम्मान अथवा परिवार के 3 सदस्यों के लिए पशुपति नाथ, नेपाल की यात्रा हेतु मुफ्त हवाई टिकट का “हाली डे पैकेज” साथ में 21000 रुपए की सम्मान राशि भी।
500 वार्षिक ग्राहक बनाने वाले पाठक को 25000 रुपए नकद और दिल्ली में महनीय राष्ट्रीय विभूति के हाथों सम्मान अथवा परिवार के 3 सदस्यों के लिए रेल द्वारा द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी में कन्याकुमारी की यात्रा का व्यय और विवेकानंद केन्द्र, कन्याकुमारी में 3 दिन रुकने की व्यवस्था साथ में 11000 रुपए की सम्मान राशि नकद भी।
400 वार्षिक ग्राहक बनाने वाले पाठक को 21000 रुपए नकद अथवा परिवार के 3 सदस्यों के लिए दिल्ली से जम्मू (माता वैष्णों देवी की यात्रा के लिए) द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी में आने-जाने का खर्च एवं साथ में 7777 रुपए की सम्मान राशि नकद भी।
प्रत्येक 100 वार्षिक ग्राहक बनाने पर 5100 रुपए नकद, शाल, श्रीफल एवं परम पूज्य श्रीगुरु जी का सुनहरी फ्रेम में जड़ित तैल चित्र।
या फिर परिवार सहित विवेकानन्द शिला स्मारक, कन्याकुमारी की यात्रा करें
यह स्पर्धा 1 फरवरी, 2006 से प्रारंभ हो रामनवमी 6 अप्रैल के शुभ दिन पूर्ण होगी। इस स्पर्धा के परिणाम बैसाखी के शुभ दिन 14 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे।
जल्दी कीजिए, इस स्पर्धा में कोई भी भाग ले सकता है। भाग लेने का कोई शुल्क नहीं है एवं भाग लेने के लिए कोई फार्म भी नहीं भरना।
यह विशेष निवेदन है कि कृपया ग्राहकों से कोई भी राशि नकद न लें तथा जो सम्माननीय ग्राहक इस अभियान में सहयोग देने वाले योद्ध-पाठक को पाञ्चजन्य की वार्षिक ग्राहक शुल्क राशि दें वे भी कृपापूर्वक नकद न देकर उन्हें भारत प्रकाशन(दिल्ली)लि. के नाम पर केवल ड्राफ्ट द्वारा ही राशि दें एवं उनसे पावती प्राप्त कर लें।
कृपया ग्राहकों से कोई भी राशि नकद न लें एवं प्रत्येक ग्राहक से भारत प्रकाशन(दिल्ली)लि. के नाम ड्राफ्ट बनवा कर, जो दिल्ली में देय हो, निम्नलिखित पते पर ही भेजें।
रघुवीर सिंह बिष्ट
प्रकाशक एवं संयोजक,
पाञ्चजन्य विशेष प्रसार अभियान
संस्कृति भवन, देशबंधु गुप्ता मार्ग,
झण्डेवाला,
नई दिल्ली-110055
फोन – 011-23529595
पाञ्चजन्य – हर उम्र, हर घर के लिए संस्कार, संस्कृति और समृद्धि का सन्देश
ग्राहक शुल्क
भारत में
वार्षिक शुल्क …………… रु.325/-
द्विवार्षिक शुल्क ……….. रु. 625/-
पांच वर्षीय शुल्क ……….. रु. 1500/-
विदेश में हवाई विदेश में हवाई डाक द्वाराडाक द्वारा
वार्षिक शुल्क ……. (35 डालर) रु. 1300/-
31
टिप्पणियाँ