|
चर्च कर रहा है मतान्तरितों के साथ भेदभावदलित ईसाई मुक्ति संगठन के अध्यक्ष आर.एल. फ्रांसिस ने चर्च नेतृत्व की कार्यप्रणाली की आलोचना करते हुए आरोप लगाया है कि आज भी मतान्तरित ईसाइयों के साथ चर्च भेदभाव कर रहा है। चर्चों का नेतृत्व उनको सम्मान देने व उनका विकास करने की बजाय दलितों की सूची में शामिल करवाने के लिए आंदोलन चला रहा है। इस कार्य में कैथोलिक बिशप कांफ्रेंस आफ इंडिया और प्रोटेस्टेंट चर्चों का नेतृत्व भी शामिल है। ईसाई जनसंख्या का सत्तर प्रतिशत वंचित वर्गों का शोषण मुठ्ठीभर लोग पिछले छह दशकों से कर रहे हैं। श्री फ्रांसिस 21 फरवरी को नई दिल्ली में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह को एक ज्ञापन सौंपकर मांग की कि वे दलित ईसाइयों को दलितों की सूची में शामिल करने की बजाय उनके विकास के लिए “दलित क्रिश्चियन आर्थिक विकास बोर्ड” बनाने की पहल करें, ताकि समाज में हाशिए पर धकेल दिए गए इन लोगों का विकास हो सके।-प्रतिनिधिNEWS
टिप्पणियाँ