|
मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने किया”संगत संसार” विशेषांक का लोकार्पण”संगत संसार” पत्रिका लोकार्पित करते हुए डा. रमन सिंह। साथ में हैं (बाएं से) सरदार राजेन्द्र सिंह भसीन (पूर्व अध्यक्ष, गुरुनानक नगर गुरुद्वारा), श्री अविनाश जायसवाल, श्री ब्राजमोहन अग्रवाल एवं सरदार सुरजीत सिंहगत 16 फरवरी को रायपुर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने राष्ट्रीय सिख संगत की मासिक पत्रिका “संगत संसार” के छत्तीसगढ़ गणतंत्र विशेषांक का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में सिख संगत के राष्ट्रीय महामंत्री श्री अविनाश जायसवाल एवं रायपुर नगर अध्यक्ष सरदार सुरजीत सिंह ने डा. रमन सिंह को पगड़ी पहनाई एवं सरोपा भेंटकर उनका अभिनन्दन किया।इस अवसर पर राष्ट्रीय सिख संगत के संरक्षक सरदार चिरंजीव सिंह, छत्तीसगढ़ के मंत्री श्री ब्राजमोहन अग्रवाल, श्री राजेश मूणत, रा.स्व.संघ के क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख श्री शान्ताराम, रायपुर के महापौर श्री सुनील सोनी सहित बड़ी संख्या में विशिष्टजन उपस्थित थे।अमरपालNEWS
टिप्पणियाँ