|
सत्यनारायण गोयल सम्मानितश्री सत्यनारायण गोयल को सम्मानित करते हुए संस्कार भारती के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री सत्यप्रकाश अग्रवाल, प्रो. राकेश अग्रवाल एवं अन्य वरिष्ठ समाजसेवीपिछले दिनों देश के अग्रणी छायाकार, कलाकार तथा समाजसेवी आगरा निवासी श्री सत्यनारायण गोयल को हापुड़ (गाजियाबाद) में संस्कार भारती द्वारा आयोजित ललित कला उत्सव एवं भारत-माता पूजन समारोह में “बनारसीदास वर्मा स्मृति सम्मान” से अलंकृत किया गया। संस्कार भारती के राष्ट्रीय मंत्री श्री योगेन्द्रनाथ योगी (लखनऊ), साहित्यसेवी उमाशंकर मिश्र (गाजियाबाद) और चित्रकलाविद् जगदीप (मुरादाबाद) को भी कला, साहित्य और पत्रकारिता की सेवा के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के लिए रंगोली, मेहंदी, चित्रकला, मंगल कलश सज्जा आदि प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।श्री सत्यनारायण गोयल तथा उनकी सहधर्मिणी श्रीमती बिमला देवी का पिलखुवा में आयोजित भारत विकास परिषद् के प्रान्तीय सम्मेलन में भी शाल ओढाकर अभिनंदन किया गया । भारत विकास परिषद् के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री ब्राहृस्वरूप कुलश्रेष्ठ, श्री वागीश दिनकर, श्रीमती कमला बहन, श्री धनेश प्रकाश गर्ग आदि ने स्वागत करते हुए श्री सत्यनारायण को भारतीय संस्कृति का मुखर प्रहरी व प्रचारक बताया।कवि व शिक्षाविद् प्रो. वागीश दिनकर ने कहा कि श्री सत्यनारायण गोयल भारतीय संस्कृति तथा हिन्दुत्व के लिए समर्पित कलाकार हैं। भारत ही नहीं मारीशस तक में उनके छायाचित्रों की धूम मच चुकी है। “पाञ्चजन्य”, अमर उजाला आदि पत्रों में उनके खिंचे छायाचित्रों को स्थान मिलता रहा है। राष्ट्रीय विभूतियों के हजारों छायाचित्रों का उनके पास दुर्लभ संग्रह भी है।शिवकुमार गोयलNEWS
टिप्पणियाँ