|
कर्मयोगी भंवरलाल मल्लावत स्मृति व्याख्यान में हुईभारतीय इतिहास की चर्चागत दिनों डीडवाना में तृतीय कर्मयोगी भंवरलाल मल्लावत स्मृति व्याख्यान का आयोजन हुआ। “भारतीय इतिहास भारतीय दृष्टि” विषय पर इस व्याख्यानमाला का आयोजन पं. बच्छराज व्यास आदर्श विद्या मंदिर द्वारा किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. मुरली मनोहर जोशी। इस अवसर पर प. बंगाल भाजपा के उपाध्यक्ष श्री जुगल किशोर जैथलिया ने स्वर्गीय भंवरलाल मल्लावत के जीवन पर प्रकाश डाला। व्याख्यानमाला की अध्यक्षता, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. विमल प्रसाद अग्रवाल ने की तथा मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं उद्योगपति श्री वेणुगोपाल बांगड़ थे। राजस्थान सरकार के खेल एवं यातायात मंत्री श्री यूनुस खान एवं साहित्यकार श्री कमल किशोर गोयनका विशिष्ट अतिथि थे। मंच संचालन विद्या मन्दिर के प्रधानाध्यापक श्री बुद्धाराम ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्यजन एवं बुद्धिजीवी उपस्थित थे।-अरुण प्रकाश मल्लावत18
टिप्पणियाँ