|
रक्षा बंधन उत्सव पर सरसंघचालाक श्री कुप्.सी. सुदर्शन का आह्वानधर्म की रक्षा के लिए संगठित होंभगवा ध्वज पूजन करते हुए श्री कुप्.सी. सुदर्शनभगवाध्वज को रक्षा-सूत्र बांधकर हम सब आज रक्षाबन्धन के पवित्र पर्व पर यह संकल्प लें कि हम धर्म की रक्षा करेंगे। गत 29 अगस्त को लखनऊ में रक्षा बन्धन उत्सव में उपस्थित स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक श्री कुप्.सी. सुदर्शन ने उक्त विचार व्यक्त किए। श्री सुदर्शन ने कहा कि महाभारत का युद्ध धर्म-अधर्म, न्याय-अन्याय, नीति-अनीति का युद्ध था। अन्याय के सामने मुंह न खोलना भी उसको बढ़ावा देना है। यही कारण है कि आज आतंकवाद बढ़ रहा है, अनाचार का बोलबाला है। सबल वर्ग का कर्तव्य है कि वह दुर्बल वर्ग की रक्षा करे। अपने उद्बोधन के अंत में उन्होंने कहा कि आज हम सभी संकल्प करें कि धर्म की रक्षा के लिए आपस में स्नेह-सम्बन्ध स्थापित करेंगे तथा राष्ट्र को परम वैभव पर ले जाएंगे38
टिप्पणियाँ