|
एन.सी.ई.आर.टी. के पूर्व निदेशक डा. जगमोहन सिंह राजपूत सम्मानितशिक्षा से खिलवाड़ गहरे षडंत्र का हिस्सा-डा. मुरली मनोहर जोशी, निवर्तमान केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रीडा. राजपूत (दाएं) को सम्मानित करते हुए डा. मुरली मनोहर जोशीनई दिल्ली स्थित मावलंकर सभागार में गत 25 अगस्त को आयोजित एक गरिमामय समारोह में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एन.सी.ई.आर.टी.) के पूर्व निदेशक डा. जगमोहन सिंह राजपूत को सम्मानित किया गया। शिक्षा बचाओ आंदोलन समिति द्वारा आयोजित इस समारोह में हिन्दू शिक्षा समिति, इमेज इंडिया, अधिवक्ता संघ, विद्या भारती, अ.भा. विद्यार्थी परिषद्, साहित्य परिषद्, भारतीय जनता पार्टी, संस्कृत भारती, अध्यापक परिषद् तथा प्रज्ञा प्रवाह सहित अनेक संगठनों ने डा.राजपूत को सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्षता निवर्तमान मानव संसाधन विकास मंत्री डा. मुरली मनोहर जोशी ने की। समारोह को सम्बोधित करते हुए डा. जोशी ने इतिहास में पढ़ाए जा रहे अनेक भ्रामक उद्धरणों और प्रसंगों की चर्चा की और कहा कि हमने सबकी सहमति से उसे सुधारने तथा समयानुकूल बनाने का प्रयत्न किया था। डा. जोशी ने वर्तमान मानव संसाधन विकास मंत्री श्री अर्जुन सिंह द्वारा डा. राजपूत को सम्मान न दिए जाने की बात करते हुए यूनेस्को को पत्र लिखे जाने की निंदा करते हुए कहा कि ऐसा करके उन्होंने एक प्रकार से भारत और उसकी मेधा का अपमान किया है। वर्तमान सरकार द्वारा शिक्षा के साथ किया जा रहा खिलवाड़ एक बड़े षड्यंत्र का हिस्सा है। इसके विरुद्ध हम जन जागरण करेंगे। सम्मान स्वीकारोक्ति स्वरूप डा. राजपूत ने कहा कि राष्ट्रीय पुनर्जागरण का आंदोलन सत्ता परिवर्तन के कारण अवरुद्ध दिख रहा है। परन्तु समाज इसको जारी रखेगा। प्रतिनिधि40
टिप्पणियाँ